#हादसा

September 20, 2025

हिमाचल : तेज रफ्तार ने छीनी युवक की जिंदगी, बाइक पर जा रहा था घर- पसरा मातम

दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर

शेयर करें:

Himachal Una Bike

ऊना। हिमाचल प्रदेश में सड़कों हादसों में जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सड़क हादसों ने कई घरों के चिराग के बुझा दिए हैं। अब ताजा मामला हिमाचल के ऊना जिले से सामने आया है- जहां पर दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

दो बाइकों में टक्कर

यह हादसा ऊना जिले के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बहड़ाला गांव में देर रात पेश आया है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : धरती में समा रहा पूरा गांव, कई लोग घरों में फंसे- मदद के लिए पहुंचे सेना के जवान

एक की मौत, 2 घायल

इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान बृजेश विश्वकर्मा (पुत्र जगदीश विश्वकर्मा), निवासी देवरिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है- जो कि वर्तमान में भडोलियां खुर्द में रहता था। घायलों की पहचान अभय राणा और अरनीश ठाकुर निवासी बहड़ाला के रूप में की गई है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है।

बाइक के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बेटे का नहीं मिला कोई सुराग, पांच दिन पहले सतलुज में गिर गई थी कार

परिजनों में मचा कोहराम

स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से घायलों को समय रहते उपचार मिल पाया। वहीं, अस्पताल में डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

कैसे पेश आया हादसा?

उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक की जांच में पाया गया है कि हादसा बृजेश की लापरवाही के कारण पेश आया है। पुलिस टीम ने बृजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख