#हादसा

January 23, 2025

हिमाचल : खड़े ट्रैक्टर से हुई बाइक की जोरदार टक्कर, परिवार ने खोया जवान बेटा

घर जा रहा था 22 साल का युवक

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दुखद सड़क हादसा पेश आया है। यहां पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित सुरंग के अंदर एक मोटरसाइकिल खड़े ट्रैक्टर के साथ टकरा गई है। इस हादसे में जवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

खड़े ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर

मिली जानकारी अनुसार, युवक बाइक से बीते कल देर शाम सोलधा अपने घर जा रहा था। इसी दौरान कोटला के पास कैहरना गांव में निर्मित फोरलेन की सुरंग से गुजरते वक्त उसकी बाइक की आगे खड़े ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम के लिए निकला था युवक, नहीं लोटा घर- परिजनों को पड़ोसी महिला पर शक

जवान युवक की मौत

हादसे में युवक बाइक समेत गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल पहुंताया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है- जो कि सोलधा का रहने वाला था। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी के साथ मायके गई थी पत्नी, घर पर पति ने जीवनलीला की समाप्त

मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों का जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख