#हादसा
March 16, 2025
हिमाचल: अंजनी महादेव मंदिर पर टूटा बर्फ का पहाड़, दब गया 35 फीट का शिवलिंग
मौके पर नहीं था कोई श्रद्धालु, कोई नुकसान नहीं
शेयर करें:
मनाली। हिमाचल प्रदेश के सोलंगनाला स्थित अंजनी महादेव मंदिर के ऊपर रविवार दोपहर ग्लेशियर टूटकर गिरा। तेज आवाज के साथ हुए इस एवलांच के कारण मंदिर में स्थित प्राकृतिक रूप से बना 35 फुट ऊंचा शिवलिंग पूरी तरह से बर्फ में दब गया। इस हादसे के दौरान मंदिर में कोई श्रद्धालु न होने से कोई जनहानि नहीं हुई।
चश्मदीदों के अनुसार, एवलांच के कारण बर्फ के बड़े टुकड़े मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर तेज आवाज के साथ गिरने लगे। इससे घबराकर वहां भगदड़ मच गई।
मंदिर कमेटी ने एवलांच प्वॉइंट के करीब होने के कारण शिवलिंग तक पर्यटकों की पहुंच पहले ही प्रतिबंधित कर रखी थी, इससे पर्यटकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं। मंदिर के पुजारी बाबा प्रकाश पुरी ने घटना की पुष्टि की है। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें : शराब ठेकों से 2,850 करोड़ रुपए राजस्व जुटाएगी सुक्खू सरकार, 18 से होगी नीलामी
यलो अलर्ट के कारण हुई भारी बर्फबारी
मौसम विभाग ने आगामी 22 मार्च तक हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी का यलो अलर्ट पहले ही जारी कर रखा है। रविवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीतिमें बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले 5 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : BREAKING NEWS: बंबर ठाकुर मामले में तीन गिरफ्तार- सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 और आरोपी
डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर तूफान
कुल्लू के डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर रविवार को आए तूफन में 4 पैराग्लाइडर फंस गए। तीन पैराग्लाइडर पायलटों ने 15 मील रांगड़ी क्षेत्र में सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली. जबकि चौथा पैराग्लाइडर तराशी के जंगल में फंस गया। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बचाव कार्य में जुटा है।