#हादसा

September 3, 2025

हिमाचल में भारी भूस्खलन : घर पर गिरी पहाड़ी, मलबे में दफन हुए एक ही परिवार के चार लोग

कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू में जुटी टीमें

शेयर करें:

BBMB Landslide

मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब मौत का सबब बनती जा रही है। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे सुंदरनगर उपमंडल के जंगम बाग क्षेत्र में अचानक पहाड़ी दरक गई और भारी भूस्खलन ने दो मकानों को पूरी तरह से मलबे में तब्दील कर दिया।

मलबे में 6 लोगों की मौत

देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार और लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागे, लेकिन कई लोग दबकर वहीं मौत के आगोश में समा गए। अब तक मलबे से 6 शव बरामद किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : सावधान! पूरे हिमाचल में भारी से भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे जमकर बरसेगी आफत

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

इस भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के चार लोगों समेत 6 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरेंद्र कौर, उनके बेटे गुरप्रीत सिंह, बहू भारती, 3 वर्षीय पोती कीरत, शांति देवी और स्कूटर सवार प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम को मां-बेटे का शव घर की छत काटकर निकालना पड़ा। स्कूटर सवार प्रकाश शर्मा भी मलबे के नीचे से बरामद हुए, लेकिन संदेह है कि उनके साथ कोई और भी मौजूद था।

मलबे पर चल रहा रेस्क्यू अभियान

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। मौके पर तैनात 3 जेसीबी मशीनें लगातार मलबा हटाने में लगी हैं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा और विधायक राकेश जम्वाल ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूस्खलन का कहर, मलबे में दबने से मां-बेटी समेत 6 की थमी सांसें; कई लोग लापता

परिवार का मिटा नामोनिशान

हादसे में सुरेंद्र कौर और शांति देवी के मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं। पास का कुलदीप का घर भी खतरे की जद में आ गया है। सुरेंद्र कौर का पूरा परिवार (बेटा, बहू और पोती) इस हादसे में काल के गाल में समा गया, जिससे इलाके में गहरा मातम पसरा हुआ है।

कई लोग मलबे में दफन...

मलबे से अब तक एक गाड़ी का अगला हिस्सा बरामद हुआ है, जिससे आशंका है कि और लोग भी मलबे में दबे हो सकते हैं। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है और कहा है कि जब तक पूरा क्षेत्र खंगाला नहीं जाता, तलाश जारी रहेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख