#हादसा
September 3, 2025
हिमाचल में भारी भूस्खलन : घर पर गिरी पहाड़ी, मलबे में दफन हुए एक ही परिवार के चार लोग
कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू में जुटी टीमें
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब मौत का सबब बनती जा रही है। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे सुंदरनगर उपमंडल के जंगम बाग क्षेत्र में अचानक पहाड़ी दरक गई और भारी भूस्खलन ने दो मकानों को पूरी तरह से मलबे में तब्दील कर दिया।
देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार और लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागे, लेकिन कई लोग दबकर वहीं मौत के आगोश में समा गए। अब तक मलबे से 6 शव बरामद किए जा चुके हैं।
इस भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के चार लोगों समेत 6 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरेंद्र कौर, उनके बेटे गुरप्रीत सिंह, बहू भारती, 3 वर्षीय पोती कीरत, शांति देवी और स्कूटर सवार प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम को मां-बेटे का शव घर की छत काटकर निकालना पड़ा। स्कूटर सवार प्रकाश शर्मा भी मलबे के नीचे से बरामद हुए, लेकिन संदेह है कि उनके साथ कोई और भी मौजूद था।
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। मौके पर तैनात 3 जेसीबी मशीनें लगातार मलबा हटाने में लगी हैं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा और विधायक राकेश जम्वाल ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
हादसे में सुरेंद्र कौर और शांति देवी के मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं। पास का कुलदीप का घर भी खतरे की जद में आ गया है। सुरेंद्र कौर का पूरा परिवार (बेटा, बहू और पोती) इस हादसे में काल के गाल में समा गया, जिससे इलाके में गहरा मातम पसरा हुआ है।
मलबे से अब तक एक गाड़ी का अगला हिस्सा बरामद हुआ है, जिससे आशंका है कि और लोग भी मलबे में दबे हो सकते हैं। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है और कहा है कि जब तक पूरा क्षेत्र खंगाला नहीं जाता, तलाश जारी रहेगी।