#हादसा
September 2, 2025
AIIMS प्रशासन की लापरवाही! खिड़की से गिरा मरीज, कैंसर का इलाज करवाने के लिए था दाखिल
पहली मंजिल की खिड़की से नीचे गिरा बुजुर्ग
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान AIIMS बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां दाखिल एक मरीज की अस्पताल की खिड़की से गिरने के कारण मौत हो गई है।
यह हादसा रविवार देर रात पेश आया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर के रहने वाले 84 वर्षीय दिला राम अस्पताल कैंसर वार्ड में भर्ती 84 वर्षीय बुजुर्ग दिला राम की खिड़की से गिरने के कारण मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि दिला राम कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें दो दिन पहले ही AIIMS में भर्ती करवाया गया था। बीते रविवार रात को करीब 1 बजे उन्हें कीमोथेरेपी का इंजेक्शन दिया गया।
इंजेक्शन लगने के बाद वे बिना तीमारदार को बताए अकेले बाथरूम की ओर निकले। गलती से बाथरूम की बजाय खुली खिड़की की तरफ चले गए और रेलिंग न होने के कारण पहली मंजिल से नीचे गिर पड़े।
अस्पताल स्टाफ ने उन्हें तुरंत इमरजेंसी में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि परिजनों ने इस घटना को दुखद हादसा माना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद AIIMS बिलासपुर की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वार्ड की खिड़कियों पर सुरक्षा ग्रिल न होना बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। गंभीर स्थिति में भर्ती मरीजों, खासकर बुजुर्गों को अकेले जाने देना स्टाफ और तीमारदार दोनों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है।
अब तक AIIMS प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोग और मरीजों के परिजन मांग कर रहे हैं कि इस घटना से सबक लेते हुए अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करे ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो।