#हादसा
January 13, 2026
हिमाचल BREAKING : सैनिक स्कूल में लगी आ.ग- मौके पर पहुंचा दमकल विभाग, राहत कार्य जारी
स्कूल से अचानक निकलने लगा काले धुएं का गुबार
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आग की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। बीते कल सोलन जिले में हुई आगजनी की घटना के बाद अब हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा से भी आग लगने की खबर सामने आई है।
मंगलवार दोपहर सुजानपुर टीहरा स्थित सैनिक स्कूल परिसर में अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सैनिक स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक से अचानक काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। धुआं दूर-दूर तक नजर आने लगा, जिसे देखकर आसपास के लोग तुरंत स्कूल परिसर की ओर दौड़े।
देखते ही देखते स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य जारी कर दिया है। आगजनी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों सैनिक स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं, जिस कारण कोई भी छात्र परिसर में मौजूद नहीं था। यही वजह रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया।
इस अग्निकांड में स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक की ऊपरी मंजिल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जिस हिस्से में आग लगी, वहां रिपेयरिंग और मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आग की चपेट में आए कमरों में बड़ी संख्या में कंप्यूटर और अन्य शैक्षणिक सामग्री रखी हुई थी, जिससे संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। आग के बाद स्कूल परिसर में चारों ओर धुएं की परत छाई रही, जिसे काफी देर बाद पूरी तरह साफ किया जा सका।
फिलहाल, स्थिति पूरी तरह काबू में है और किसी के झुलसने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है, लेकिन सोलन के बाद सुजानपुर में हुई इस घटना ने एक बार फिर सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विदित रहे कि, बीते कल सोलन जिले के अर्की बाजार में आगजनी की घटना पेश आई थी। इस घटना में दस लोगों की जिंदा जलने के आशंका जताई जा रही है। अभी तक आठ साल के एक बच्चे की लाश बरामद कर ली गई है। जबकि, पांच लोगों के अवशेष मिले हैं और अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर दो JCB से मलबा हटाया जा रहा है और खोजी कुत्तों की मदद से भी लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है।