#हादसा

December 26, 2025

हिमाचल: अचानक दहक उठी चलती गाड़ी, बच्चे सहित 9 श्रद्धालु थे सवार; चीखें सुन दौड़े लोग

ज्वालामुखी मंदिर से जालंधर जा रहे थे गाड़ी में सवार श्रद्धालु 

शेयर करें:

dehra vehcle burn

देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक चलती टैक्सी में अचानक से आग लग गई। यह आग उस समय लगी जब सवारियों से भरा एक टैक्सी वाहन जालंधर की तरफ जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही कांगड़ा के देहरा पहुंचने पर वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

चलती गाड़ी में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसरा मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा से सामने आया है। यहां एनएच 503 पर ढलियारा के पास ही बरवाड़ा में आज शुक्रवार को एक टैक्सी में अचानक आग लग गई। जिस समय टैक्सी में आग लगी, गाड़ी में एक बच्चे सहित 9 लोग सवार थे। आग लगने का पता चलते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और सभी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे की लिए बेटे ने मांगी भीख, सड़क पर रोता रहा पिता- तमाशबीन बने लोग; जानिए पूरी सच्चाई

मुंबई से आए श्रद्धालु थे सवार

हादसे की जानकारी देते हुए अली मोहल्ला जालंधर निवासी टैक्सी चालक रोहित कुमार पुत्र राजकुमार ने बताया कि वह गाड़ी में मुंबई से आए श्रद्धालुओं को लेकर मां ज्वालामुखी मंदिर गया था। मंदिर में दर्शन करने के बाद वह श्रद्धालुओं को लेकर जालंधर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह ढलियारा के तीखे मोड़ पर था, उसी समय अचानक गाड़ी से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते वाहन में आग भड़क गई। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवती ने किया 'कांड' : विवाद सुलझाने आए ASI और महिला प्रधान को जड़े थप्पड़

पूरी तरह से जल गई गाड़ी

चालक रोहित ने बताया कि उसने धुंआ उठते देख गाड़ी को तुरंत ही साइड में खड़ा किया और सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला। घटना के बाद स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और  देहरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों कुछ ही देर में मौके पर पहुंची।

 

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझी तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने इस बात पर राहत व्यक्त की है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में क्रिसमस के दिन पुलिस ने पकड़ा बुजुर्ग : झोले से मिली 5 किलो चरस

दो साल पहले खरीदी थी गाड़ी

वहीं चालक रोहित के अनुसार PB 08D-87550 नंबर की फोर्स सिटी लाइन टैक्सी अभी दो साल पुरानी है। नई गाड़ी में इस तरह से अचानक आग लगने से वह रोहित काफी आहत है। आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख