#हादसा
December 15, 2025
हिमाचल: बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, सड़क पर तड़पते छोड़ मौके से हुआ फरार
तेज रफ्तार में था बाइक सवार, सड़क पार कर रही महिला को उड़ाया
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में दोपहिया वाहन चालकों की लापरवाही अब सड़क पर चलने वाले आम लोगों के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है। दो पहिया वाहन चालक की तेज रफ्तार ना सिर्फ अपने आप को जोखिम में डाल रही है, बल्कि सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए भी यह बेहद खतरनाक साबित हो रही है। ऐसा ही एक तेज रफ्तार का मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक बाइक सवार ने ना सिर्फ महिला को जोरदार टक्कर मार दी, बल्कि टक्कर मारने के बाद मौके से फरार भी हो गया।
यह घटना कुल्लू जिले के वाशिंग क्षेत्र की है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से महिला सड़क पर गिर पड़ी और बुरी तरह से घायल हो गई। बड़ी बात यह है कि बाइक सवार युवक महिला को उठाकर अस्पताल ले जाने की बजाय मौके से वाहन सहित फरार हो गया। इस हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मोदी तेरी क*ब्र खुदेगी...नारों पर भड़की भाजपा, माफी मांगे CM सुक्खू - सोनिया गांधी
जानकारी के अनुसार ढालपुर निवासी 61 वर्षीय चंद्र कला अपने बेटे के साथ कार में रायसन की ओर जा रही थीं। वाशिंग के पास उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क किनारे सुरक्षित तरीके से खड़ी की और पास की दुकान से सामान लेने चली गईं। सामान लेकर लौटते समय अचानक वाशिंग की दिशा से तेज रफ्तार में आई एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बाइक सवार बिना रुके मौके से वाहन समेत फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला के दाहिने पांव और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत महिला की मदद की और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : सुख की सरकार में कर्मचारी बैलेंस बिगड़ा, दो साल में 8 हजार किए भर्ती, रिटायर हुए तीन गुना
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर फरार बाइक सवार की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि हिमाचल की सड़कों पर दोपहिया वाहन चालकों की लापरवाही किस कदर पैदल चलने वालों और अन्य वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है। तेज गतिए हेलमेट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आए दिन हादसों की वजह बन रही है।