#हादसा

July 15, 2025

सड़क से लुढ़की जीप 150 मीटर नीचे नदी में गिरी, 8 लोगों की मौके पर ही थम गई सांसें; 13 थे सवार

सड़क से लुढ़की जीप नदी में जा गिरी, पांच घायलों में तीन की हालत नाजुक

शेयर करें:

Uttrakhand jeep accident

पिथौरागढ़/शिमला। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य और पहाड़ों से घिरे उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन घायलों की स्थिति भी बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसे में एक वाहन सड़क से बेकाबू होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरने हुए सीधे नदी में जा गिरा। हादसे के समय गाड़ी में 13 लोग सवार थे।

स्कूली बच्ची सहित चार महिलाओं की मौत

यह हादसा उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मैक्स जीप बेकाबू होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए एक नदी में जा समाई। मृतकों में एक स्कूली बच्ची और चार महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा आज मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ। जीप इतनी तेजी से गिरी कि उसके परखच्चे उड़ गए। कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाकी घायल हालत में नदी में फंसे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में TGT भर्ती- जल्द करें आवेदन, कहीं छूट ना जाए सरकारी टीचर बनने का मौका

मुवानी से बोकटा जा रही थी जीप

जानकारी के अनुसार मैक्स जीप मुवानी से बोकटा की ओर जा रही थी। जब वाहन सोनी पुल के पास पहुंचा, तभी अचानक ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया। वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए गहरी खाई में गिरा और नीचे बह रही नदी में जा पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंचते ही लोगों ने रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया और तत्काल पुलिस को सूचित किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं टीमें

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरू किया गया और सभी घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी मुवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा : मलबा पार कर स्कूल पहुंचे बच्चे, एक-दूसरे के गले लगकर बांटा दुख-दर्द

प्रशासन ने की स्थिति की निगरानी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित टीमें रवाना कर दी गई थीं। घटना बहुत ही दर्दनाक है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, प्रशासन और स्थानीय लोग रेस्क्यू में लगे हैं। सभी प्रयास जारी हैं। फिलहाल घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया है।

पहचान जारी] परिजनों को सूचना दी जा रही

रेस्क्यू टीम को मृतकों के पास से कुछ दस्तावेज और पहचान पत्र मिले हैं, जिनके आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

सीएम धामी ने जताया दुख

हादसे पर सीएम धामी ने भी दुख जताया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख