#हादसा
April 21, 2025
हिमाचल में तेज रफ्तार कार सवार ने उड़ाया बुजुर्ग, सड़क पार कर रहा था बेचारा
ऊना जिला के अंब में हुई घटना
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसों का दौर जारी है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है, जब कहीं ना कहीं से सड़क हादसे की खबर रिपोर्ट ना होती हो। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला के अंब में हुआ है। यहां सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को कार सवार ने उड़ा दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ऊना जिला के पुलिस थाना अंब के तहत आते कुठेड़ा खैरला में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार की चपेट में एक बुजुर्ग आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा अंब हमीरपुर नेशनल हाईवे पर कुठेड़ा खैरला में रविवार देर शाम को हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ही अंब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैसों के लालच में अंधी हुई कलयुगी मां, 1.70 लाख में बेच दी 2 माह की मासूम बेटी
कार की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। यहां घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। लेकिन जब बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूटी पर घूम रहे थे हरियाणवी छोरे, पुलिस को हुआ शक- जेब मिली चिट्टे की पुड़िया
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 81 वर्षीय सतपाल सिंह पुत्र संत राम निवासी कुठेड़ा खैरला के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक बाइक पर सवार थे 3 दोस्त, हो गई अनहोनी; 22 साल के युवक की थम गई सांसें
मामले की पुष्टि करते हुए थान प्रभारी अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सड़क हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बनती धाराओं के तहत आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।