#हादसा

February 20, 2025

हिमाचल : मकान के लिए बजरी निकाल रहा था युवक, पहाड़ी के मलबे में दब गया बेचारा 

जवान बेटे को खोने से सदमे में परिजन, गांव में पसरा मातम

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार की सारी खुशियां मातम में पसर गई हैं। गिरिपार क्षेत्र के एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

युवक की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि युवक की मौत पहाड़ी के मलबे में धंसने के कारण हुई है। घटना के वक्त युवक अपने मकान के निर्माण के लिए पहाड़ी से बजरी निकाल रहा था। युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में यह हो क्या रहा है? जिस दोस्त के साथ की पार्टी- उसी ने छीन ली जिंदगी

मकान के लिए निकाल रहा था बजरी

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीते कल उस वक्त हुई जब युवक पहाड़ी से बजरी निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी धंस गई और युवक पहाड़ी के मलबे में दब गया। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पहाड़ी में मलबे में दबा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत कर युवक को मलबे से बाहर निकाला गया। मगर इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बेसुध था। लोगों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी, चंद घंटों में हुआ अरेस्ट- फिर पहुंचा सलाखों के पीछे

गहरे सदमे में परिजन

मृतक की पहचान 24 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है- जो कि ढांग गांव का रहने वाला था। नवीन की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है। जिस घर के निर्माण के लिए बेटा मेहनत कर रहा था- उसी मकान से अब उसकी अर्थी उठी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नवीन बहुत मेहनती और समझदार युवक था। उसका मिलनसार स्वभाव हमेशा लोगों को याद रहेगा।

 

मामले की पुष्टि करते हुए DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख