#यूटिलिटी

May 7, 2025

आज पूरे हिमाचल में ब्लैक आउट, दूसरी ओर आंधी तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश- अलर्ट जारी

मॉक ड्रिल आम नागरिकों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन सकती है

शेयर करें:

Himachal Weather Update

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से खराब मौसम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे गर्मियों के बीच एक बार फिर ठंड जैसा एहसास होने लगा है।

गर्मी में ठंड जैसा एहसास

आपको बता दें कि आज सुबह से ही कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और शिमला जिलों में आसमान पूरी तरह से बादलों से ढका हुआ है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के होने से तापमान काफी गिर गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : IPH पंप के पास खेप लेकर घूम रहा था चिट्टा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कब तक खराब रहेगा मौसम?

IMD ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जो 12 मई तक असर दिखाएगा। इसके चलते प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

गिरेगी बिजली, चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने विशेषकर बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों के लिए बुधवार को ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन सभी जिलों में बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें : भारत-पाक के बीच तनाव- हिमाचल में आज होगी मॉक ड्रिल, चप्पे-चप्पे पर छाएगा घुप अंधेरा

सावधानी बरतें लोग

इसके अलावा सोलन, चंबा, ऊना, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिलों में भी हल्की गरज और बिजली चमकने के आसार हैं। इन इलाकों में स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने, बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावनाओं को लेकर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

एक तरफ मॉक ड्रिल, दूसरी तरफ खराब मौसम

खास बात यह है कि शिमला में आज ही सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल भी निर्धारित है। मॉक ड्रिल के लिए संजौली और डीसी ऑफिस क्षेत्र को चिन्हित किया गया है, जहां दोपहर 4 बजे सायरन बजाया जाएगा और शाम 7.20 से 7.30 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। खराब मौसम के बीच यह मॉक ड्रिल आम नागरिकों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन सकती है।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर का असर धर्मशाला तक: एयरपोर्ट से उड़ानें रोकी गईं, सुरक्षा बढ़ाई गई

किसानों की चिंता बढ़ी

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां किसानों की चिंता बढ़ी है, वहीं आम लोगों को भी अपने दैनिक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान और अलर्ट्स को गंभीरता से लें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख