#यूटिलिटी
May 16, 2025
हिमाचल में फिर मिले संदिग्ध चीज के टुकड़े, पुलिस ने कब्जे में लिए; आर्मी को सौंपेंगे
भारत-पाक तनाव खत्म होने के पांच दिन बाद भी मिल रहे संदिग्ध टुकड़े
शेयर करें:
चंबा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर कई मिसाइल ड्रोन छोड़े थे। हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया था। हवा में नष्ट होने के इन ड्रोन मिसाइलों के टुकड़े कई जगहों पर गिरे थे। हिमाचल के भी कई स्थानों पर इस तरह के संदिग्ध टुकड़े मिले थे। अब ऐसा ही ही मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां भी ग्रामीणें को मिसाइलों के टुकड़ों जैसी कोई संदिग्ध चीज मिली है। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई।
मामला चंबा जिला के उपमंडल सलूणी की डांड पंचायत के थती धार से सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते रोज गुरुवार को कुछ लोग अपने मवेशियों को चराने के लिए थती धार की तरफ गए थे। इन्हीं लोगों ने वहां पर कुछ संदिग्ध वस्तु देखी। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही किहार पुलिस थाना को दी। किहार पुलिस थाना की टीम आज शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ी डकैती करने वाले दोनों आरोपी UP में धरे, अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा
बताया जा रहा है कि यह किसी ठोस वस्तु के टुकड़े हैं। जहां पर यह गिरे हैं, वहां जमीन में भी एक बड़ा गड्ढा बन गया था। पुलिस ने इस ठोस चीज के टुकड़ों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस संदिग्ध वस्तु को भारतीय आर्मी को सौंपेगी, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि किस चीज के टुकड़े हैं। ग्रामीणों की मानें तो यह ठोस चीज किसी नष्ट मिसाइल के हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य ने ली कंगना की चुटकी: बोले- बड़ी बहन को चुप कराया जा रहा- हम उनके साथ खड़े
लोगों ने बताया कि जब भारत पाक के बीच तनाव चल रहा था, तब छह और सात मई की रात को ग्रामीणों ने गांव के काफी ऊपर जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए थे। हालांकि लोगों ने सोचा था कि यह धमाका पड़ोसी राज्य जम्मू चंबा की सीमा पर हुआ होगा। लेकिन अब लोगों को अंदेशा हो रहा है कि यह धमाका यही पर हुआ था और उसी ड्रोन या मिसाइल के टुकड़े यहां पर गिरे होंगे।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम कई किलोमीटर दुर्गम पैदल रास्ता तय कर घटना स्थल पर पहुंची और वहां उस संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लिया। पुलिस इस संदिग्ध वस्तु को आर्मी को सौंपेगी। ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर यह किस चीज के टुकड़े हैं।