#अपराध
May 16, 2025
हिमाचल में बड़ी डकैती करने वाले दोनों आरोपी UP में धरे, अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी
शेयर करें:
मंडी/मुजफ्फरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी अंतरराज्यीय लूट गैंग के सदस्य हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चोरी की बाइक और 10 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।
दोनों की आरोपियों को मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के खतौली मार्ग पर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में बीती रात को पुलिस ने नाकबंदी की थी और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ने ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई।
पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी सरताज उर्फ भूरा निवासी पलड़ी थाना शाहपुर घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी सलमान, निवासी नसीरपुर थाना नई मंडी भागते हुए कांबिंग में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य ने ली कंगना की चुटकी: बोले- बड़ी बहन को चुप कराया जा रहा- हम उनके साथ खड़े
अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि यह गैंग कई राज्यों में लूट और डकैती के मामलों में सक्रिय है। इस गैंग के सदस्य उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ में सक्रिय हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी अपने क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं देते थे, ताकि किसी को उन पर कोई शक ना हो। आरोपी लोगों के घरों में कभी पेंटिंग का काम, लकड़ी, एल्यूमिनियम और बिजली के काम के बहाने अंदर घुसते थे और फिर जानकारी जुटाने के बाद उसी घर में लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी पर चिट्टा सप्लाई करने निकले दो युवक धरे, ड्रग मनी भी की बरामद
हिमाचल के मंडी जिला में भी इन आरोपियों ने इसी तरकीब का इस्तेमाल किया था। हिमाचल के मंडी जिला में जिस घर में इन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उस घर में यह लोग पहले पेंटिंग का काम कर चुके थे। जिसके चलते उन्हें घर की पूरी जानकारी थी। पेंटिंग का काम खत्म करने के कुछ माह बाद ही इन लोगों ने एक चोरी की बाइक से इस घर में दबिश दी और लाखों के आभूषण लूट लिए थे।
पुलिस का मानना है कि आरोपियों के पास से बरामद किए गए आभूषण हिमाचल के मंडी जिले में डाली गई डकैती, के अलावा ककरौली व भोपा थाना क्षेत्र में की गई चोरियों के हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक और करीब 10 लाख रुपए मूल्य के सोने.चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ में कई और चोरियों के खुलासे भी हो सकते हैं। वहीं इनकी गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने में मदद मिलेगी।