#यूटिलिटी

June 21, 2025

योग दिवस पर युवाओं से बोले अनुराग ठाकुर, नशे के दो कश- पूरी जिंदगी पर पड़ते हैं भारी

शिक्षा और संगत- व्यक्तित्व निर्माण की पहली सीढ़ी

शेयर करें:

Anurag Thakur

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने जिले के कैहरवीं स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों के साथ योगाभ्यास कर उन्हें स्वास्थ्य और अनुशासित जीवन का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम में भाग लेते हुए अनुराग ठाकुर ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि आत्म.अनुशासन और आत्म.जागरूकता का माध्यम है, जो व्यक्ति को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है।

पीएम मोदी ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जाना भारत की सांस्कृतिक विरासत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते, लेकिन यदि शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो जीवन के अन्य किसी भी क्षेत्र में सफलता संभव नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर व्यक्ति को रोज कम से कम आधा घंटा फिटनेस या योग के लिए निकालना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : "हिमाचल पुलिस भर्ती में हुई है धांधली और नकल"- लड़की ने खोली पोल, बताया परीक्षा केंद्र में क्या चल रहा था

छात्रों को नशा मुक्त जीवन जीने की सलाह

अनुराग ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी संगत व्यक्तित्व निर्माण का प्रथम सूत्र है। विद्यार्थी जीवन में यह और भी अधिक महत्व रखता है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर चेतावनी देते हुए कहा कि नशे की लत युवाओं को एक ऐसे अंधेरे रास्ते पर ले जाती है, जहां से लौटना बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।

 

यह भी पढ़ें : जयराम बोले-पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई है धांधली, मामले को दबा रही सुक्खू सरकार

युवा ऊर्जा को सही दिशा देने का प्रयास

हमीरपुर के सांसद ने बताया कि उनका सदैव यह प्रयास रहता है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें सकारात्मक और रचनात्मक मंच प्रदान किए जाएं। इसी क्रम में उन्होंने बिलासपुर स्थित मोरसिंगी हैंडबॉल अकादमी के खेल मैदान में एलईडी लाइट्स लगवाने का कार्य करवाया है, ताकि खिलाड़ी रात में भी बिना किसी असुविधा के अभ्यास कर सकें।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा विवाद पर HPPSC ने दी सफाई, जानें क्या कहा


इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों में सांसद के साथ योग करने और संवाद स्थापित करने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल योग का अभ्यास कराना नहीं था, बल्कि स्वस्थ जीवन, स्वच्छ पर्यावरण और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेशों को भी जन.जन तक पहुंचाना था।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख