#यूटिलिटी
March 13, 2025
हिमाचल में अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, हिमखंड गिरने की भी चेतावनी
17 मार्च से साफ हो जाएगा मौसम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश कल प्रदेश भर में खेले जाने वाली होली के त्यौहार को फीका कर सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार जताए हैं। बारिश बर्फबारी का यह दौर अगले तीन दिन तक जारी रहने वाला है। इस दौरान विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, चंबा व कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल यानी होली के दिन बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। वहीं 15 और 16 मार्च को प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 17 मार्च से प्रदेश भर में मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, गलत कदम से दुनिया छोड़ गया शख्स
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को लाहौल.स्पीति, किन्नौर सहित कांगड़ा, चंबा व कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इसी तरह से सिरमौर, शिमला, मंडी, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों में गरज के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 और 16 मार्च को लाहौल.स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और अन्य भागों में भारी बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : HRTC ने 300 इलेक्ट्रिक सहित दिया 600 बसों का ऑर्डर,1.25 करोड़ की है एक बस
आज गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों सहित मध्य पर्वतीय जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। राज्य के पर्यटन स्थलों मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलंगवैली और सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। इसी तरह से पांगी सहित लाहौल.कुल्लू की चोटियों के अलावा रोहतांग, कुंजम दर्रा, बारालाचा व जिंगजिंगवार में भी बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा के बाहर गरजे मल्टी टास्क वर्कर, बोले-इतने कम वेतन में नहीं चलता घर
इस सब के बीच मौसम विभाग ने हिमखंड गिरने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे के लिए कुल्लू, लाहौल-स्पीति, चंबा व किन्नौर जिला में हिमखंड गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की अपील की है। वहीं ऐसे क्षेत्रों में जहां हिमखंड गिरने की आशंका हो वहां पर सावधानी बरतने को कहा है।
हिमाचल में एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में बर्फबारी के बाद रौनक बढ़ गई है। मनाली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। देशभर से पर्यटक बर्फ देखने के लिए मनाली का रुख कर रहे हैं। इससे मनाली के सोलंग नालाए धुंधी और अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है।