मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पिछले कल ही सांसद कंगना रणौत ने अपने नए कार्यालय का शुभारम्भ किया है। इस दौरान उन्होंने बुधवार को मंडी के नागरिकों से मुलाक़ात करके सभी की परेशानियां सुनी। इसी क्रम में अपनी आपबीती सुनाते हुए, कुवैत में काम कर रहे एक मोटर मैकेनिक के परिजनों ने सांसद कंगना से मदद की गुहार लगाई है। मैकेनिक का नाम धनदेव है - जो बल्ह घाटी के बडसू गांव का रहने वाला है।
7 साल से कुवैत में मोटर मैकेनिक है धनदेव
मिली जानकारी के मुताबिक़ धनदेव पिछले 7 साल से कुवैत में मोटर मैकेनिक का काम कर रहा है। लेकिन परिवार का कहना है कि कुछ दिनों पहले कुवैत में मजदूरों के आवास वाली इमारत में आग लगने से सभी के आवास खाली कराए गए थे। धनदेव आवास खाली करने के बाद से लापता हो गया है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव हुए ख़त्म : अब नया कर्ज लेने जा रही है सुक्खू सरकार, जानें कितना
24 जून को हुआ था अंतिम संपर्क
बताया गया है कि 22 जून को धनदेव का फ़ोन आया था जहां उसने परिवार को जल्द ही टिकट भेजकर कुवैत बुलाने की बात कही थी। लेकिन 24 जून को दोबारा फ़ोन करके धनदेव ने उन्हें टिकट भेजने से मना कर दिया और उसी दिन के बाद से उसका नंबर बंद आ रहा है।
प्रशासन से लेकर सरकार तक का दरवाज़ा खटखटाया, नहीं मिली मदद
धनदेव की पत्नी राधा का कहना है कि कुवैत में धनदेव के साथी भी उसे ढूंढ रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। धनदेव अपने परिवार का इकलौता सहारा है। परिजनों ने उसकी तलाश करने के लिए प्रदेश के प्रशासन से लेकर सरकार तक का दरवाज़ा खटखटा लिया है लेकिन कहीं से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब परिजनों ने सांसद से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: हंस राज बने मिसाल: BJP विधायक ने किए इतने सारे ऐलान कि मंत्री भी शरमा जाए
कंगना करेंगी पीड़ित परिवार की मदद
परिजनों ने जल्द से जल्द इस मामले पर उचित कार्रवाई करके, धनदेव को सुरक्षित घर लाने की मांग की है। इस पर सांसद कंगना रणौत ने परिजनों को सांत्वना देते हुए इस मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा है कि उनकी तरफ से धनदेव को खोजने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।