#यूटिलिटी

May 18, 2024

हिमाचल में निकली भर्ती: 10वीं पास को भी मिलेगी नौकरी, आवेदन को एक दिन बाकी

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। ITI ऊना में एक कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। कंपनी साक्षात्कार से युवाओं का चयन करेगी। इसमें सिर्फ युवक अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं।

कौन कंपनी, कहां होगा साक्षात्कार.?

बता दें कि एस्कॉट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद, हरियाणा ITI ऊना में साक्षात्कार आयोजित करेगी। ITI ऊना के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने बताया कि इस साक्षात्कार में सिर्फ युवक अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल शर्मसार: बच्ची को छोटी जाति का कहकर दूर हटाया, कोने में दिया खाना एस्कॉट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद, हरियाणा कंपनी द्वारा ITI ऊना में 20 मई, 2024 को सुबह 10 बजे कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

क्या रहेगी आयु सीमा

कैंपस साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले युवाओं की कंपनी ने उम्र निर्धारित की है। इन पदों के लिए 18 से 26 वर्ष तक के युवक भाग ले सकते हैं।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

इस साक्षात्कार में, .फिटर .टर्नर .डीजल मैकेनिक .मैकेनिक मोटर व्हीकल .मशीनिस्टस आदि ट्रेड के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी उपरोक्त ट्रेडस में ITI कर चुके हों या कर रहे हों, वह भी भाग ले सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन

चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी द्वारा उनकी क्षमता और अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : मनाली ब्रीफकेस मामला: शादीशुदा निकला प्रेमी, ऑटो वाले की बेटी थी शीतल

क्या लाना होगा साथ

साक्षात्कर में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना, .10वीं का मूल प्रमाण पत्र .ITI प्रमाण पत्र .पैन कार्ड .आधार कार्ड .आठ पासपोर्ट साइज फोटो बायोडाटा ( ITI कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी नहीं) साथ लाना अनिवार्य होगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख