#यूटिलिटी
August 1, 2025
HRTC बसों में मुफ्त सफर पर लगी ब्रेक! बनवाना होगा 200 रुपए का ये कार्ड- जानें
सुक्खू कैबिनेट ने फैसले पर लगाई मुहर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई फैसलों पर मुहर लगाई है। इन्हीं में से एक फैसले के तहत अब HRTC की बसों में मुफ्त या रियायती यात्रा करने के लिए भी कार्ड बनवाना होगा।
हिमाचल प्रदेश में HRTC की बसों में मुफ्त या रियायती यात्रा की सुविधा लेने के लिए अब हिम बस कार्ड अनिवार्य होगा। इस कार्ड को बनवाने के लिए यात्रियों को 200 रुपये देने होंगे और हर साल 150 रुपये देकर इसे रिन्यू कराना होगा। वीरवार को हुई हिमाचल कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई।
प्रदेश सरकार का कहना है कि यह कदम हिमाचल के वास्तविक पात्र नागरिकों को लाभ देने और अन्य राज्यों के यात्रियों द्वारा किए जा रहे दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। कई मामलों में पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों के लोग भी फर्जी पास बनवाकर एचआरटीसी की बसों में निशुल्क सफर कर रहे थे, जिससे निगम को भारी घाटा उठाना पड़ रहा था।
इस कार्ड को बनाने की जिम्मेदारी उन सभी को दी गई है जिन्हें छूट या मुफ्त सफर का लाभ मिलता है, जैसे-