#यूटिलिटी

January 13, 2026

हिमाचल में भर्ती परीक्षा के लिए नया रूल : हाथों में मेहंदी-चूड़ा पहने अभ्यर्थी को नहीं मिलेगी एंट्री

इस नई व्यवस्था पर नकल पर लगेगा पूरी तरह ब्रेक

शेयर करें:

HP TGT Exam Rules

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने पोस्ट कोड–25001 के तहत TGT आर्ट्स भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित छंटनी परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार आयोग ने परीक्षा प्रणाली को पहले से कहीं अधिक सख्त और तकनीकी रूप से मजबूत बनाया है, ताकि परीक्षा की निष्पक्षता पर किसी भी तरह का सवाल न उठे और नकल की संभावना पूरी तरह खत्म की जा सके।

हिमाचल में भर्ती परीक्षा के लिए नया रूल

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने भर्ती परीक्षा के लिए नया रूल लागू कर दिया है। आयोग की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल दिवस से पहले सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री

खास बात यह है कि यदि किसी अभ्यर्थी के हाथ या पैर पर मेहंदी पाई जाती है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग का स्पष्ट कहना है कि मेहंदी के कारण बायोमेट्रिक सत्यापन में दिक्कत आती है, जिससे पहचान की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसी कारण यह सख्त निर्णय लिया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रतिबंध

परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। आयोग का उद्देश्य साफ है कि परीक्षा हॉल में केवल वही सामग्री पहुंचे, जिसकी अनुमति स्पष्ट रूप से दी गई हो।जैसे कि-

  • मोबाइल फोन
  • स्मार्ट वॉच
  • ब्लूटूथ डिवाइस
  • ईयरफोन जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
  • चूड़ियां
  • हेल्थ बैंड
  • पेन
  • पेंसिल
  • रबर
  • रंगीन पानी की बोतल 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में लोहड़ी पर पसरा मातम : गहरी खाई में गिरी कार- 2 सगे भाई जिंदा बचे, 3 ने तोड़ा दम

437 पदों के लिए 45 हजार आवेदन

TGT आर्ट्स के कुल 437 पदों के लिए आयोग को करीब 45 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है। छंटनी परीक्षा का आयोजन 12 से 17 जनवरी तक किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रदेश भर में बनाए गए 21 परीक्षा केंद्रों पर सुबह और शाम के सत्रों में आयोजित हो रही है। आयोग के अनुसार सभी केंद्रों पर सुरक्षा और तकनीकी निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

अन्य TGT पदों के लिए भी भारी आवेदन

TGT मेडिकल और TGT नॉन मेडिकल पदों के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आयोग को मिले हैं। मेडिकल श्रेणी के लिए करीब 15 हजार और TGT नॉन मेडिकल के लिए लगभग 17 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे साफ है कि प्रदेश में शिक्षक पदों को लेकर युवाओं में जबरदस्त रुचि बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल दिवस से पहले सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

पारदर्शिता पर विशेष जोर

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि TGT भर्ती की कंप्यूटर आधारित छंटनी परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है। नकल और किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार सुरक्षा और तकनीकी उपायों को पहले से अधिक मजबूत किया गया है। आयोग का लक्ष्य है कि योग्य अभ्यर्थियों को बिना किसी दबाव और पक्षपात के अवसर मिल सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख