#यूटिलिटी

April 29, 2024

HP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आउट: बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें- जानें प्रक्रिया

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 12वीं कक्षा के 85,777 विद्यार्थियों ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी थी।

लड़कियों ने मारी बाजी

इसमें से 63,092 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। इस हिसाब से कुल छात्रों में से 73.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। तीनों संकायों में से कुल 41 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में टॉप किया है, जिसमें से 30 लड़कियां हैं और 11 लड़के हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल के ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति: 59 लगाकर जीते 1 करोड़ रुपए बता दें कि इस साल HPBOSE ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च कर एक ही शिफ्ट (सुबह) में आयोजित की थी।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

विद्यार्थी अपना रिज्लट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी परिणाम विंडो में अपना रोल नंबर और जरूरी विवरण दर्ज करके घर बैठे अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: शिमला-धर्मशाला में बरसे मेघ: इन जिलों के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट

बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें रिजल्ट 

इसके अलावा विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन में SMS ऐप खोलें और अपना एचपी 12वीं परीक्षा रोल नंबर टाइप करें। फिर SMS को 56263 पर भेज दें। इसके बाद SMS के रूप में आपके फोन पर आपके अंक प्राप्त हो जाएंगे।

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

विद्यार्थियों को हर विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। जबकि, एसपी बोर्ड 12वीं परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख