#यूटिलिटी

May 9, 2025

हिमाचल में 13 मई तक के लिए मौसम अलर्ट जारी : जानिए कहां-कहां होगी मूसलाधार बारिश

बदलते मौसम को देखते हुए लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है

शेयर करें:

Himachal Weather Update

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं लुढ़कते तापमान और बदलते मौसम ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है।

हिमाचल में मौसम अलर्ट जारी

राज्य के ऊपरी और निचले दोनों क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के दौरान व्यापक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं। राजधानी शिमला समेत कांगड़ा, धर्मशाला, सोलन, डलहौजी, नारकंडा और आसपास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने बुलाई आपात बैठक: कई जिलों के लिए नई अपडेट- पढ़ें पूरी खबर

घरों में रहने को मजबूर लोग

इसके चलते तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। लोगों को ठंडी हवाओं और बारिश के चलते घरों में ही रहने पर मजबूर होना पड़ा। दुकानदारों और पर्यटन कारोबारियों ने भी खराब मौसम के कारण नुकसान की आशंका जताई है।

13 मई तक चेतावनी और अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 13 मई तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रह सकता है। विभाग ने 11 मई तक राज्य के अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, और लाहौल-स्पीति में आज से 10 मई तक तेज बारिश, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द- अस्पतालों को 24 घंटे तैयार रखने के मिले निर्देश

प्रशासन की एडवाइजरी: सुरक्षित यात्रा की अपील

हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने बदलते मौसम को देखते हुए लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और यदि यात्रा करनी आवश्यक हो तो मौसम पूर्वानुमान देखकर ही योजना बनाएं। खासतौर पर पर्यटकों से कहा गया है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं, क्योंकि ग्लेशियरों के पिघलने और लगातार बारिश के चलते जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।

कहां-कहां खराब रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई, रविवार को सूबे के कई जिलों जैसे शिमला, सोलन, किन्नौर, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। जबकि, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम खराब बना रहने की उम्मीद है। फिर, 12 मई और 13 मई को भी हिमाचल के कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश और आंधी-तूफान आने की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख