शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में मौसम बिगड़ने की भविष्यवाणी की है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। अगले पांच दिन प्रदेशभर में बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
फसलों को होगा नुकसान
प्रदेश में इन दिनों सेब की फ्लावरिंग चल रही है। ऐसे में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान ने सेब बागवानों की चिंता बढ़ा दी है।
बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 और 12 अप्रैल को बारिश, अंधड, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
14 अप्रैल तक नहीं मिलेगी राहत
जबकि, 13 और 14 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और आंधी-तूफान चल सकता है। जबकि, प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
आंधी-तूफान ने बरपाया कहर
गौरतलब है कि बीते कल कई इलाकों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान ने खूब कहर बरपाया। ओलावृष्टि के कारण शिमला जिला के कई इलाकों में मटर, सेब और फूलगोभी की फसल को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : गजब का टोपीबाज: DC को ही थमा दिया एक्सपायरी वाला कोल्ड ड्रिंक-फिर..
इसके अलावा जिला कुल्लू और मंडी में अंधड़ से खूब तबाही मचाई। अंधड़ चलने के कारण जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में मेला स्थल में करीब 40 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। तेज बारिश से दुकानों में पानी घुसने के कारण कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है।