Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीगजब का टोपीबाज: DC को ही थमा दिया एक्सपायरी वाला कोल्ड ड्रिंक-फिर..

गजब का टोपीबाज: DC को ही थमा दिया एक्सपायरी वाला कोल्ड ड्रिंक-फिर..

सोलन। हिमाचल में बढ़ती गर्मी के बीच अगर आप दुकान से ठंडा पेयजल या कोल्ड ड्रिंक्स खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि दुकानदार आपको एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स (Expiry Cold Drinks) भी बेच सकता है। एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स बेचने का मामला सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने जिला के मुखिया डीसी साहब को ही एक्सपायारी डेट का कोल्ड ड्रिंक्स थमा दिया।

डीसी सोलन को दुकानदार ने थमा दी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स

मिली जानकारी के अनुसार डीसी सोलन मनमोहन शर्मा सोमवार को अर्की के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल खरीदी। डीसी साहब जैसे ही कोल्ड ड्रिंक्स पीने लगे तो उनकी नजर उस पर अंकित डेट पर पड़ी, जो कि एक्सपायरी थी। फिर क्या था डीसी साहब ने ऐसे ही कई अन्य दुकानों में जाकर भी चेकिंग की तो ज्यादातर दुकानों में कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट के ही पाए गए।

सोलन के अर्की से सामने आया मामला

दुकानों में एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक्स का मामला सामने आते ही डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की क्लास ली। क्योंकि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने की जिम्मेदारी इसी विभाग की है। इससे स्पष्ट है कि दुकानों में कोल्ड डिंक्स के ऐसे स्टॉक की जानकारी विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं थी।

डीसी सोलन ने लगाई खाद्य विभाग के अधिकारियों की क्लास

डीसी द्वारा क्लास लगाए जाने के बाद हरकत में आए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोलन से लेकर अर्की तक कई दुकानों में कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे। अर्की में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उन दुकानों में जाकर भी कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे, जिन दुकानों में सोमवार को डीसी सोलन को एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली थी।

यह भी पढ़ें : सुखराज का दुख: हिमकेयर के तहत सर्जरी बंद, बकाया नहीं चुका रही सरकार

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों से भरे सैंपल

वहीं इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि विभाग को मिली कंप्लेंट के बाद अर्की बाजार में दबिश की गई। इस दौरान 2 दुकानों से एक्सपायरी डेट का सामान मिला है। इस सामान को नष्ट कर दिया गया है और पांच सैंपल भी भरे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments