नाहन। हिमाचल में लगी आचार संहिता हटते ही नौकरियों की बहार आ गई है। सरकारी क्षेत्रों के साथ साथ निजी क्षेत्रों में भी सैंकड़ों पदों पर भर्ती की जा रही है। इसी कड़ी में अब प्रदेश के बड़े उद्योगों सहित सिक्योरिटी कंपनियों ने करीब 661 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों को भरने के लिए रोजगार कार्यालयों में कैंपस साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ने दी है।
कौन कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लिमिटेड खैरी कालाअंब 300 पदों पर भर्ती करेगी। इसके अलावा मैसर्ज जेबी रोलिंग मिल्स लिमिटेड कालाअंब 261 पदों पर भर्ती करेगी।
कौन से पदों पर होगी भर्ती
मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लिमिटेड कंपनी द्वारा निकाली भर्ती में कंपनी प्रशिक्षु हेल्पर, काप्स वाइंडिंग आपरेटर, प्राइमरी व सेकेंडरी टीएफओ आपरेटर, एमटी व एलटी आपरेटर, एचएसडब्लू आपरेटर, हाई ब्लकिंग आपरेटर, पीओवाइ व एफडीवाइ आपरेटर के पद भरे जाएंगे।
जबकि मैसर्ज जेबी रोलिंग मिल्स लिमिटेड रोलिंग मिल हेल्पर, लुहार, शापर मेन, फायरमैन, सुपरवाइजर, वेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रिशियन के पदों पर भर्ती करेगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए पांचवी पास से लेकर स्नातक तक के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
कब होंगे साक्षात्कार
मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लिमिटेड 12 जून को रोजगार उपकार्यालय सराहां, 15 जून को राजगढ़, 18 जून को संगडाह व 21 जून को शिलाई में साक्षात्कार का आयोजन करेगी। वहीं मैसर्ज जेबी रोलिंग मिल्स लिमिटेड 261 पद भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू लेगी।
कितनी चाहिए आयु और कौन से दस्तावेज चाहिए
इन पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाणपत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाणपत्र लेकर सुबह 10 बजे पहुंचें।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल में आचार संहिता हटते ही 397 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल
100 सिक्योरटी गार्ड के पदों पर होगी भर्ती
इसी तरह से मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर प्रदेशभर में 100 सिक्योरटी गार्ड के पदों को भरेगी। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 24 जून, रोजगार उपकार्यालय पांवटा साहिब में 25 जून व रोजगार उपकार्यालय सराहां में 26 जून को भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल में बंपर भर्ती: 300 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें डिटेल
क्या रहेगी आयु और कितना मिलेगा वेतन
सुरक्षा जवान के पद के लिए न्यूनतम वेतन 16,500 से 19,500 रुपये और सुपरवाइजर पद के लिए 18,000 से 22,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता दसवीं से स्नातक व भार 45 से 90 किलोग्राम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में शुरू हो गई कांस्टेबल भर्ती: किस जिले से भरे जाएंगे- कितने पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के दसवींए जमा दो व आइटीआइ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाणपत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाणपत्र लेकर 13 जून को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में पहुंचे।