#यूटिलिटी
November 29, 2025
घर बैठे आधार कार्ड में अपडेट करें मोबाइल नंबर, केंद्र की लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा
OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन की पड़ेगी जरूरत
शेयर करें:

शिमला। भारत में आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान बन चुका है। गैस कनेक्शन लेना हो, मोबाइल सिम लेनी हो, गाड़ी खरीदनी हो, किसी होटल में रूकना हो, कोई दवाई खरीदनी हो, सबसे पहले आपका आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर अगर आधार कार्ड को अपडेट करना हो तो ये जरा मुश्किल है। मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए तो लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है लेकिन अब ये भी आसान होने जा रहा है। इस संबंध में UIDAI की नई नोटिफिकेशन क्या कहती है, आइए जानते हैं।
पहले जहां आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ता था। अब वहीं ये करना आसान होने जा रहा है। UIDAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन में ये जानकारी दी गई है कि अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे।
मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार एप पर OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन करनी पड़ेगी। UIDAI जल्द इस सुविधा को रोल आउट करने वाला है। इससे ग्राहकों के समय और पैसे, दोनों की बचत होगी। साथ ही घर से दूर रहने वालों व वरिष्ठ नागरिकों को इससे फायदा होगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एक अहम रोल रखता है। बैंक से लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर ही काम आता है। राहत की बात है कि अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप ये घर बैठे कर पाएंगे।