#यूटिलिटी
January 13, 2025
HPBOSE ने घोषित किया आठ विषयों की टेट का परिणाम, 35 फीसदी ही हुए पास
11026 अभ्यथी ही हुए पास, 20870 अभ्यर्थी हुए फेल
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज सोमवार को आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहा है। यह परिणाम मात्र 35 फीसदी रहा है। यानी 35 फीसदी उम्मीदवार ही पास हो पाए हैं।
बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने टेट की आठ विषयों की परीक्षा नवंबर 2024 में आयोजित की थी। जिसके लिए कुल 35031 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि 31896 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। आज घोषित परीक्षा परिणाम में मात्र 11026 अभ्यथी ही पास हुए हैं, जबकि 20870 अभ्यर्थी फेल हुए हैं। वहीं छह का रिजल्ट आरएलई घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, एक क्लिक में यहां जानें पूरी डिटेल
शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में शास्त्री विषय में सबसे अधिक 66.67 और पंजाबी विषय में सबसे कम 4.92 फीसदी अभ्यथी उतीर्ण हुए हैं।
शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा का परिणाम शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जहां से अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अभ्यर्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट (https://www.hpbose.org/) पर जाकर टेट नवंबर 2024 लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर डाल कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के कांगड़ा जिला में दो स्थानीय अवकाश की घोषणा, जानें कब कब होंगे
शिक्षा बोर्ड ने यह परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी उत्तर कुंची यानी प्रोविजनल आंसर की में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियांे की विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई उत्तर कुंची के अनुसार घोषित किया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल, आईटी, टीजीटी आर्ट्स,टीजीटी मेडिकल, पंजाबी उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन नवंबर 2024 में किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ना चलेगा टीवी, रेडियो.. ना बजेगा मोबाइल.. 42 दिन देव नियमों में बंधे कई गांव
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अक्तूबर में आयोजित बीएए बीएससीए बीकॉम की अनुपूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीए प्रथम वर्ष का परिणाम 98ण्93 फीसदी रहा। जबकि बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम 96.55 फीसदी रहा। इसी तरह से बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में बैठे कुल 861 विद्यार्थियों में 94.89 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।