#यूटिलिटी
November 30, 2025
दिसंबर में 17 दिन बैंक की छुट्टी, सिलेंडर होगा महंगा: जानें कल से क्या-क्या बदलने वाला है..
बैंकिंग से जुड़े नियमों में भी होगा बदलाव
शेयर करें:

शिमला। कल से दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। हर महीने जनता के पैसों से जुड़े कुछ जरूरी बदलाव होते हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम जनता के बजट पर पड़ता है। गैस सिलेंडर से लेकर बैंकिंग नियमों तक, सबमें कुछ ना कुछ बदलाव होता है। ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि ये कौन से बदलाव हैं।
हर महीने LPG के कॉमर्शियल और घरेलू सिलेंडर की कीमतों से जुड़े बदलाव किए जाते हैं। दिसंबर महीने से भी LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि नवंबर में दिल्ली में 19 किलो वाले हलवाई या कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 5 रूपये की कमी की गई थी।
1 दिसंबर से बैंक व वित्तीय कंपनियों ने अपने ऑनलाइन बैंकिंग, UPI, निवेश और कार्ड से जुड़े नियम बदल दिए हैं। अब आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित होगा। कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के चार्जेस भी बढ़ाए या घटाए जा सकते हैं।
इसका मतलब है कि लेन-देन पर ज्यादा फीस लग सकती है और कुछ में छूट भी मिल सकती है। दिसंबर में ऐसे बदलाव हो सकते हैं इसलिए अपने बैंक के एप और मैसेज पर नजर जरूर रखें ताकि आप इन बदलावों बारे जान सकें।
दिसंबर का महीना पेंशन लेने वाले बुजुर्गों के लिए बहुत जरूरी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि हर पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता जनवरी से पेंशन बंद हो जाएगी। हालांकि राहत की बात ये है कि ये काम घर बैठे-बैठे हो जाता है।
दिसंबर में कुछ दिनों पर त्योहारों की वजह से छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में बैंक जाने से पहले ये जरूर जान लें कि कहीं कोई छुट्टी तो नहीं है। देश में दिसंबर में बैंकों की लगभग 17 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। ये सब RBI के हॉलिडे कैलेंडर के हिसाब से होती है।
1 दिसंबर 2025- सोमवार के दिन अरुणाचंल प्रदेश, नागालैंड में स्टेट इनॉगरेशन डे और इंडिजिनस फेथ डे
3 दिसंबर 2025- बुधवार के दिन गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर का त्योहार
12 दिसंबर 2025- शुक्रवार के दिन मेघालय में पा तोगन नेंगमिनजा संगमा की डेथ एनिवर्सरी
18 दिसंबर 2025- गुरुवार के दिन मेघालय में यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी
19 दिसंबर 2025- शुक्रवार के दिन गोवा में गोवा लिबरेशन डे
22 दिसंबर 2025- शनिवार के दिन सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग फेस्टिवल
24 दिसंबर 2025- बुधवार को मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस ईव सेलिब्रेशन
25 दिसंबर गुरुवार- पूरे भारत में क्रिसमस के मौके पर अवकाश रहने वाला है
26 दिसंबर शुक्रवार- मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण अवकाश
27 दिसंबर शनिवार- नागालैंड में क्रिसमस के कारण बैंकों की छुट्टी रहने वाली है
31 दिसंबर शुक्रवार- मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव या इमोइनु इराटपा के कारण अवकाश
30 दिसंबर गुरुवार- मेघालय में यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर अवकाश रहने वाला है
31 दिसंबर शुक्रवार- मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव या इमोइनु इराटपा के कारण अवकाश