#यूटिलिटी

November 29, 2025

हिमाचल में निकली बंपर नौकरियां, HPRCA ने मांगे ऑनलाइन आवेदन

4 दिसंबर से कर सकेंगे अप्लाई

शेयर करें:

Himachal Jobs

हमीरपुर। बढ़ती बेरोजगारी के बीच हिमाचल के युवाओं के पास रोजगार पाने का एक सुनहरा मौका है। ये मौका दे रहा है HPRCA जिसने विभिन्न श्रेणियों के 270 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आइए जानते हैं आप कैसे और कब तक नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जो ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, उनमें-

  • राज्य स्कूल निदेशालय के तहत पोस्ट कोड (25022) में नियमित आधार पर स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से पांचवीं कक्षा) के 108 पद 
  • पोस्ट कोड 25023 में स्पेशल एजुकेटर (छठी से आठवीं कक्षा) के 83 पद 
  • स्कूल निदेशालय में पोस्ट कोड 25024 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लाइब्रेरी) के जॉब ट्रेनी के तौर पर 78 पद 
  • तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट का एक पद 
  • साइंटिफिक असिस्टेंट (डिजिटल फोरेंसिक) का एक पद भरा जाएगा

यह भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद ने फिर पकड़ा तूल- सरकार से नाराज हिंदू संगठन ने निकाली शव यात्रा

8 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

आवेदन करने का वक्त 4 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे से 8 जनवरी 2026 रात 11:59 तक है। इसके बाद वेबसाइट लिंक डिसेबल कर दिया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा करने की आखिरी तारीखों के दौरान भीड़ से बचने के लिए पहले ही आवेदन करें।

चयन के लिए रखी है ये आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 और 45 साल है और इसे 1 जनवरी, 2025 के हिसाब से गिना जाएगा। प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और एक्स-सर्विसमैन के लिए उम्र में 5 साल तक की छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : मां ने फोन चलाने पर टोका बेटा- नाराज होकर घर से फरार, सदमे में परिवार

ऐसे चुना जाएगा योग्य उम्मीदवार

  • आयोग की ओर से निर्धारित कंप्यूटर आधारित टेस्ट/120 नंबर का लिखित स्क्रीनिंग टेस्ट डेढ़ घंटे की अवधि का होगा
  • ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट में 120 बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे
  • हर सवाल 1 नंबर का होगा
  • परीक्षा के सिलेबस में विज्ञापन में बताई गई जरूरी योग्यता के लेवल तक के सब्जेक्ट/फील्ड के 85 सवाल होंगे
  • 35 सवाल हिमाचल सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले सहित 10वीं कक्षा के स्तर की रोजाना का साइंस, लॉजिकल रीजनिंग, सोशल साइंस, सामान्य इंग्लिश व हिंदी से संबंधित होंगे

फॉर्म के लिए भरने पड़ेंगे ₹800 

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 100 रुपये और प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 700 रुपये देने होंगे। सुधार शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख से तीन कार्य दिवसों के बाद सात दिनों के लिए सुधार विंडो का लिंक खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें: महंगाई के बीच हिमाचल की जनता को राहत- दूध की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं

चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ऑफलाइन भर्ती आवेदन फार्म स्वीकार नहीं होगा। अभ्यर्थी पदों की विस्तृत जानकारी , योग्यता की शर्तें, चयन का तरीका सहित दूसरी शर्तें व दिशा-निर्देश चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in. पर देख सकते हैं।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख