#यूटिलिटी
November 29, 2025
हिमाचल में निकली बंपर नौकरियां, HPRCA ने मांगे ऑनलाइन आवेदन
4 दिसंबर से कर सकेंगे अप्लाई
शेयर करें:

हमीरपुर। बढ़ती बेरोजगारी के बीच हिमाचल के युवाओं के पास रोजगार पाने का एक सुनहरा मौका है। ये मौका दे रहा है HPRCA जिसने विभिन्न श्रेणियों के 270 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आइए जानते हैं आप कैसे और कब तक नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने का वक्त 4 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे से 8 जनवरी 2026 रात 11:59 तक है। इसके बाद वेबसाइट लिंक डिसेबल कर दिया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा करने की आखिरी तारीखों के दौरान भीड़ से बचने के लिए पहले ही आवेदन करें।
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 और 45 साल है और इसे 1 जनवरी, 2025 के हिसाब से गिना जाएगा। प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और एक्स-सर्विसमैन के लिए उम्र में 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 100 रुपये और प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 700 रुपये देने होंगे। सुधार शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख से तीन कार्य दिवसों के बाद सात दिनों के लिए सुधार विंडो का लिंक खोला जाएगा।
चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ऑफलाइन भर्ती आवेदन फार्म स्वीकार नहीं होगा। अभ्यर्थी पदों की विस्तृत जानकारी , योग्यता की शर्तें, चयन का तरीका सहित दूसरी शर्तें व दिशा-निर्देश चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in. पर देख सकते हैं।