#अपराध
November 29, 2025
हिमाचल : मां ने फोन चलाने पर टोका बेटा- नाराज होकर घर से फरार, सदमे में परिवार
संजौली चौक से हुआ फरार 15 साल का बच्चा
शेयर करें:

शिमला। बच्चों में आजकल सहनशीलता बहुत कम रह गई है। माता-पिता के साधारण से अनुरोध या सलाह पर भी कभी-कभी वे अचानक बड़ा कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला में सामने आया, जब दसवीं कक्षा का छात्र छोटी सी बात पर नाराज होकर अचानक घर से गायब हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कल देर शाम शिमला जिले में एक महिला ने अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत संजौली थाना में दर्ज करवाई। शिकायत में महिला, स्मृति चंदनी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने 15 साल के बेटे को फोन चलाने पर टोका था। जिसके बाद वह परिजनों से नाराज चल रहा था ।
स्मृति चंदनी ठाकुर ने आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने बेटे का मोबाइल फोन अपने पास रखा था ताकि वह पढ़ाई पर ध्यान दे सके। यह कदम उन्हें जरूरी लगा, ताकि पढ़ाई के समय शिवेश का ध्यान मोबाइल पर न बंट जाए।
मगर, 26 नवंबर की शाम लगभग 6:15 बजे, कोचिंग से लौटते हुए शिवेश संजौली चौक पर अपनी मां से मिला। मां ने उससे कहा कि वह सड़क पर आए, ताकि पिता की कार से सामान उतारने में मदद कर सके। लेकिन उस पल शिवेश ने अपने कदमों को किसी और दिशा में मोड़ दिया और वहां से चला गया।
घर लौटकर मां ने देखा कि शिवेश घर नहीं आया। परिवार ने देर तक उसका इंतजार किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घबराए हुए परिजनों ने तुरंत संजौली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से बेटे की तलाश में मदद मांगी।
शिवेश का परिवार अब हर जगह उसके बारे में जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। परिवार का कहना है कि वह शांत और होशियार छात्र है, और अचानक घर छोड़कर चले जाना उनके लिए आश्चर्यजनक और चिंता का विषय है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने शिवेश को देखा है, तो तुरंत स्थानीय थाना या परिवार से संपर्क करें।