#यूटिलिटी

January 13, 2025

हिमाचल में जारी रहेगा ठंड का सिलसिला- फिर बदलने जा रहा है मौसम

हिमाचल में 15 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है।

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में भारी बर्फबारी का दौर जारी रहा।बता दें कि प्रदेश के निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे ठंड में और वृद्धि हो गई है।

15 जनवरी को फिर बदलने जा रहा मौसम

 मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है,मगर 14 जनवरी रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 15 जनवरी से प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान जानें 

बीते 24 घंटों में बर्फबारी और बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहा:

  • गोंडला में 6 सेंटीमीटर
  • लांग, कोठी, खदराला और नशल्लारू में 5 सेंटीमीटर
  • जोत और भरमौर में 4 सेंटीमीटर
  •  हंसा में 2.5 सेंटीमीटर
  • कुफरी में 2 सेंटीमीटर
  • कल्पा में 0.8 सेंटीमीटर
  • कुकमसेरी में 0.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

कहां कितनी बारिश दर्ज

बता दें कि शिमला जिले के सराहन में 18.1 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, रोहड़ू में 15 मिलीमीटर, पच्छाद में 5.1 मिलीमीटर, मनाली और घमरूर में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पांवटा साहिब में 4.8 मिलीमीटर, कसौली में 4.5 मिलीमीटर, धौला कुआं में 4 मिलीमीटर और बरथीन में 4 मिलीमीटर बारिश हुई।

 

यह भी पढ़ें : लोहड़ी से एक दिन पहले खाई में गिरी निजी बस, पांच स्वर्ग सिधारे, 15 घायल

मौसम में बदलाव की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, और 14 जनवरी रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 15 जनवरी से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी फिर से शुरू हो सकती है, लेकिन इसका असर निचले इलाकों में कम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक रहने की संभावना है। 

 

यह भी पढ़ें : शिमला में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी हिमाचल की वादियां; शीतलहर का अलर्ट

कहां कितना तापमान

12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक तापमान धौला कुआं में दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में प्रदेश का न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। ताबो का अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख