#यूटिलिटी
January 22, 2025
हिमाचल: जनवरी में हुई 73 फीसदी कम बारिश- तापमान बढ़ा, बारिश-बर्फबारी की इंतजार
कल से मौसन खराब होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 1 से 22 जनवरी 2025 के बीच सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इस अवधि में जहां सामान्य रूप से 54 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, वहीं केवल 14.7 मिलीमीटर बारिश ही हुई। जिसके कारण राज्य के कई जिलों में बारिश की कमी ने किसानों और बागवानों के लिए चिंता बढ़ा दी है, जो आने वाले दिनों में अधिक बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाए हुए हैं।
जनवरी माह के पहले 22 दिनों में हिमाचल के विभिन्न जिलों में सामान्य से भारी बारिश में कमी दर्ज की गई है। प्रमुख जिलों की बात करें तो:
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 और 23 जनवरी 2025 को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, 22 जनवरी की सुबह से शिमला और आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। विभाग के अनुसार, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा और चंबा जिलों के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 24 से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे सर्दी बढ़ सकती है और कोहरे की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जनवरी को राज्य में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, लेकिन उसके बाद अगले 1-2 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। वहीं, 23 से 25 जनवरी के बीच निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे तापमान और भी गिर सकता है।