#यूटिलिटी

June 22, 2025

शिमला से रामपुर तक बनेगा फोरलेन, गडकरी ने विक्रमादित्य को लिखी चिट्ठी- जानें पूरी खबर

गडकरी ने विक्रमादित्य को पत्र भेज किया आश्वस्त, ITBP की आवाजाही को मिलेगी राहत

शेयर करें:

shimla highway fourlane project

शिमला। हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिलने की संभावना है। ढली से लेकर रामपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को फोरलेन बनाने की दिशा में अब केंद्र सरकार ने गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है। इस प्रस्ताव पर केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को औपचारिक पत्र भेजकर आश्वस्त किया है कि केंद्र इस परियोजना को प्राथमिकता से देख रहा है।

विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस पत्र को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि हिमाचल की विकास परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार से सकारात्मक संकेत मिले हैं। उन्होंने ढली-रामपुर मार्ग को सामरिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पांच दिन पहले मानसून की एंट्री, कई जिलों पर मंडरा रहा खतरा; नदी-नालों से रहें दूर

 ITBP की आवाजाही होगी आसान

यह फोरलेन सड़क केवल हिमाचल की जनता के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है। रामपुर से आगे यह मार्ग किन्नौर जिले को जोड़ता है, जहां भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी (ITBP) के जवान तैनात हैं। वर्तमान में यह मार्ग टू-लेन है, जिससे वाहनों की आवाजाही में बाधाएं आती हैं, खासकर भारी सैन्य वाहनों के लिए।

May be an image of text that says 'नितिन गडकरी NITIN GADKARI फचनेच जयते मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार Minister Road Transport and Highways Government of India No.2332269.../M ./M (RT&H)/VIP/2025 2332264 Dear Shri Vikramaditya Singh Ji, 11th June, 2025 I am in receipt of your letter no. PWD-B-FO(5)/2/2024-(216369) regarding request upgrading Dhalli (Shimla) Rampur section (Km 156.507 to 281.00) of (NH-05 to the standard of four lane. I am having the matter looked into for action. With regards, Yours, geasu (Nitin Gadkari) Shri Vikramaditya Singh Hon 'ble Minister of Public Works And Urban Development, Government of Himachal Pradesh, Shimla- 171002'

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : माथा टेकने मंदिर आए थे दो युवक सतलुज में बहे- एक की मिली देह, दूसरा लापता

फोरलेन के साथ सुरंगों का भी प्रस्ताव

प्रदेश सरकार ने केंद्र को इस मार्ग को फोरलेन में बदलने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा सुरंगें बनाने का भी प्रस्ताव भेजा है ताकि पर्वतीय पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे और सड़क हर मौसम में सुगम बनी रहे।

पहले भी हो चुकी है मुलाकात

बताया गया है कि विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस परियोजना को प्राथमिकता में शामिल करने की अपील की थी। अब गडकरी का पत्र इस दिशा में सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख