#हादसा
June 22, 2025
हिमाचल : माथा टेकने मंदिर आए थे दो युवक सतलुज में बहे- एक की मिली देह, दूसरा लापता
सतलुज के गहराते सन्नाटे में समा गए रितांश और विकास
शेयर करें:
ऊना। पंजाब और हिमाचल की सीमाओं को जोड़ने वाले ऐतिहासिक धार्मिक स्थल ब्रंमोह्ती मंदिर में रविवार को एक बेहद हृदयविदारक हादसा पेश आया। यहां दर्शन के बाद सतलुज में नहाने उतरे दो युवकों की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान रितांष बाली पुत्र उमेश बाली निवासी गांव कलसेहड़ा और विकास शर्मा निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। विकास अपने ननिहाल गांव थलूह आया हुआ था और परिवार संग मंदिर में माथा टेकने पहुंचा था।
हादसा उस वक्त हुआ जब दर्शन के उपरांत विकास नहाने के लिए सतलुज में उतरा। बताया जा रहा है कि उसे पानी की गहराई और बहाव का अंदाज़ा नहीं था और वह गहरे पानी में चला गया। विकास को डूबता देख पास में खड़े रितांष ने उसे बचाने के लिए तुरंत छलांग लगा दी, लेकिन वह भी पानी की रफ्तार में बह गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिप्टी सीएम - MLA को धमकाने वाला शू*टर गिरफ्तार, इंजीनियरिंग की कर चुका है पढ़ाई
दो अन्य युवकों ने भी दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद पानी की चपेट में आ गए। हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर उन दो युवाओं को किसी तरह बाहर निकाल लिया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और धार्मिक स्थल पर मातम पसर गया।
स्थानीय गोताखोर कमलप्रीत और उनकी टीम ने रितांष बाली का शव बरामद कर लिया है। लेकिन अंधेरा गहराने के कारण विकास शर्मा की तलाश में बाधा आई है और देर रात तक भी उसका शव नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें : "हिमाचल पुलिस भर्ती में हुई है धांधली और नकल"- लड़की ने खोली पोल, बताया परीक्षा केंद्र में क्या चल रहा था
मेहतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में गमगीन माहौल है। एक तरफ ननिहाल आए युवक की मौत की खबर, तो दूसरी ओर बहादुरी से जान बचाने कूदे रितांष की मौत ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।