नाहन। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में 300 पदों पर भर्ती निकली है। एक मल्टीनेशनल कंपनी इन पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने दी है। उन्होंने बताय कि कंपनी साक्षात्कार के माध्यम से इन पदों पर युवाओं की भर्ती करेगी। इन पदों को भरने के लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
कौन सी कंपनी कर रही भर्ती
हिमाचल प्रदेश में मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लिमिटेड कंपनी खैरी तथा कालाअंब में युवाओं की भर्ती करेगी।
कब और कहां होंगे साक्षात्कार
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि 12 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां उसके बाद 15 तारीख को राजगढ़ 18 को संगडा और उसके बाद 21 को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में इन पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती
जिला सिरमौर में आयोजित इन भर्तियों में कंपनी द्वारा प्राइमरी व सेकेंडरी TFO ऑपरेटर, कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर, MT व LT ऑपरेटर, HSW ऑपरेटर, हाई ब्लकिंग ऑपरेटर, POY तथा FDY ऑपरेटर के आलावा हेल्पर के पदों को भरा जाएगा।
क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में 5वीं पास से लेकर स्नातक प्रशिक्षु तक के सभी इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। संबंधित क्षेत्र में अनुभवी उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या रहेगी उम्र
कंपनी ने इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की है। 18 से 35 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
पंजीकरण कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार विभाग के पोर्टल (
eemis.nic.in) पर जाकर आसानी से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। बिना पंजीकरण के युवा साक्षात्कार में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
साक्षात्कार में क्या लाना होगा साथ
इच्छुक उम्मीदवार को प्रमाण पत्र के साथ-साथ दो फोटो तथा अपने बायोडाटा(cv) की एक प्रति लिपि अपने साथ लानी होगी. निर्धारित तारीख बाले दिन उम्मीदवार को आवश्यक सामग्री के साथ सुबह 10 बजे तक रोजगार कार्यालय पहुंचना पड़ेगा।