#यूटिलिटी
May 14, 2025
हिमाचल: अब साल में सिर्फ 31 मार्च को ही रिटायर होंगे टीचर, शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा
शिक्षण प्रक्रिया में स्थिरता बनी रहेगी और छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान नहीं होगा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना बना रही है। शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत शिक्षकों को केवल एक बार, 31 मार्च को ही सेवानिवृत्त किया जाएगा।
इस प्रस्ताव का उद्देश्य शैक्षणिक सत्र के दौरान शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से होने वाली शिक्षण प्रक्रिया में व्यवधान को रोकना है। शिक्षा विभाग ने इस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में प्रस्तुत करने की तैयारी की है।
वर्तमान में, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति विभिन्न महीनों में होती है, जिससे शैक्षणिक सत्र के बीच में शिक्षकों के पद रिक्त हो जाते हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है और परीक्षा परिणामों पर भी असर पड़ता है।
इस समस्या के समाधान के लिए, शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों की तर्ज पर शिक्षकों की सेवानिवृत्ति को एक निश्चित तिथि, 31 मार्च, पर करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे शिक्षकों की सेवानिवृत्ति एक निर्धारित तिथि पर होगी, जिससे शिक्षण प्रक्रिया में स्थिरता बनी रहेगी और छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पायलट बहू को पाकिस्तान ने किया था पकड़ने का दावा- ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े हैं तार