#यूटिलिटी
January 6, 2026
हिमाचल में घर बनाना हुआ मुश्किल : सीमेंट के दाम बढ़े- 500 रुपये महंगा हुआ सरिया
सीमेंट-सरिये का दाम बढ़ने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहले से महंगाई के बोझ में दब रही जनता पर अब एक और बोझ पड़ गया है। हिमाचल में अब सपनों का घर बनाना और भी महंगा हो गया है। नए साल 2026 के पहले हफ्ते में ही सीमेंट और सरिये के दाम बढ़ा दिए गए हैं- जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।
आपको बता दें की सीमेंट कंपनियां आए दिन सीमेंट के दाम बढ़ा रही हैं। पहले से ही पहुंच से बाहर हो रहे सीमेंट के दाम अब और बढ़ने से लोगों को अच्छी-खासी परेशानी होने वाली है। वहीं, इस बार सरिया भी 500 रुपये महंगा हो गया है।
दरअसल, हिमाचल में सीमेंट कंपनियों ने प्रति बैग पांच रुपए और सरिया 500 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया है। सीमेंट और सरिये के दाम बढ़ने से घरों और अन्य निर्माण कार्य करवा रहे लोगों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ बढ़ने वाला है।
अंबुजा, ACC और अल्ट्राटेक जैसी प्रमुख कंपनियों का सीमेंट महंगा हो गया है। यहां देखें रेट लिस्ट-
हैरानी की बात यह है कि हिमाचल में सीमेंट का उत्पादन होता है, लेकिन हिमाचल में ही अन्य राज्यों के मुकाबले में सीमेंट महंगा है। हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों जैसे पंजाब व हरियणा में सीमेंट के दाम यहां की तुलना में काफी कम हैं। ACC सीमेंट विक्रेता पवन बरूर ने कहा कि ACC सीमेंट की फैक्ट्री बिलासपुर में है, लेकिन बावजूद इसके यहां सीमेंट अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा दामों में बिक रहा है।
सीमेंट विक्रेताओं पवन कुमार ने बताया कि नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ रही उत्पादन लागत और परिवहन खर्च के चलते कंपनियां दाम बढ़ाने को मजबूर हो रही हैं।