#अपराध

March 30, 2025

हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 3 किलो चरस भी हुई बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शिमला पुलिस की रोहड़ू डिटेक्शन सेल ने जुब्बल क्षेत्र में एक व्यक्ति को तीन किलो चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी स्नेल कुड्डू के पास की गई, जहां पुलिस ने पहले से मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

शिमला पुलिस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि जुब्बल और उसके आसपास के क्षेत्रों में नशे की तस्करी सक्रिय रूप से हो रही है। विशेष रूप से चरस तस्करी की खबरें पुलिस के पास पहुंच रही थीं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को स्नेल कुड्डू के पास विशेष जाल बिछाया। पुलिस टीम ने जब आरोपी को संदिग्ध हालत में देखा तो उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से तीन किलो चरस बरामद हुई। इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान प्रभाकर चौहान (20) के रूप में हुई है- जो कि उत्तराखंड का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल सोनू गैंग के 9 और तस्कर अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताए ठिकाने

शिमला में नशा विरोधी अभियान तेज

शिमला पुलिस लंबे समय से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव गांधी के नेतृत्व में जिले में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो वर्षों में पुलिस ने दस से अधिक बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया है, जिसमें शाह गैंग, शाही महात्मा गैंग, रंजन गैंग, सोनू गैंग, विजय सोनी गैंग, गुरमीत गैंग सहित कई अन्य प्रमुख गिरोह शामिल हैं।

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती

पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ एक कड़ा रुख अपनाया है और तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। इसमें नियमित रूप से गश्त, विशेष छापेमारी, और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई जैसी रणनीतियां शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, शिमला और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को नशे से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कारण से जुब्बल क्षेत्र में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही थी, जिसके चलते यह सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में काम करने गई थी मां-दादी, घर पर पानी के टैंक में डूब गया मासूम

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

प्रभाकर चौहान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह अधिनियम नशीले पदार्थों के उत्पादन, बिक्री, वितरण और उपभोग से संबंधित मामलों में सख्त सजा का प्रावधान करता है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया था और इसे आगे कहां सप्लाई करने वाला था।

नशे के खिलाफ सहयोग करें

शिमला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें और यदि किसी को भी नशे की तस्करी या इसके सेवन से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन को कमरे में पड़ा मिला भाई, नवरात्रि के पहले दिन घर से उठेगी जवान बेटे की अर्थी

विदित रहे कि, जुब्बल में हुई इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। नशे की लत समाज के लिए एक गंभीर खतरा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज को भी आगे आना होगा। पुलिस के इस कड़े रुख से यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में शिमला और अन्य क्षेत्रों में नशा तस्करी पर लगाम लगेगी और युवाओं को इस बुरी लत से बचाया जा सकेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख