#यूटिलिटी
July 31, 2025
हिमाचल : इस महीने आ रहे 3 बड़े फेस्टिवल, बैंकों में लटका रहेगा ताला- यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट
कहीं फीकी ना पड़ जाए त्यौहारों की रौनक
शेयर करें:

शिमला। बैंक में काम करवाना आसान नहीं होता। दिनभर लंबी लाइन में लगना पड़ता है। ऐसे में अगर बैंक महीने के अधिकतर दिन बंद रहेंगे तो बाकी दिनों पर काम बढ़ेगा, लोगों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में काम करवाना और मुश्किल हो सकता है।
जरूरी ये है कि आप ये जान लें कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे ताकि वर्किंग-डे पर आप समय पर बैंक पहुंचकर अपना काम करवा लें। आज अगस्त का पहला दिन है और इस महीने में पांच रविवार आ रहे हैं और 3 बड़े त्योहार।
RBI ने अगस्त महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है- जिसके अनुसार फेस्टिव सीजन में 9 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। महीने के तीसरे ही दिन बैंक बंद रहेगा।
RBI की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से अगस्त महीने में कुल 9 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा।
अगस्त महीने में नेशनल और लोकल त्योहारों के चलते बैंकों में ज्यादा छुट्टियां हैं। ऐसे में हिमाचल में त्योहार, रविवार, शनिवार की छुट्टियां मिलाकर बैंक 9 दिन बंद ही रहेंगे। ऐसे में कोशिश करें कि आप जल्द से जल्द बैंक के काम निपटा लें। हालांकि, इन छुट्टियों से बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों को अगस्त महीने में 9 छुट्टियां मिलंगी- जबकि, उन्हें सैलरी पूरे महीने की मिलेगी।
RBI द्वारा अगस्त 2025 में बैंकों की छुट्टियों की जारी लिस्ट के अनुसार बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली हैं। मगर यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट-
विदित रहे कि, बैंकों में छुट्टियां होने के कारण भी आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। दरअसल, सभी बैंकों की डिजिटल सर्विस चालू रहेगी। ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए आप पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।