#यूटिलिटी
May 10, 2025
भारत-पाक तनाव के बीच हिमाचल के इस जिला में ना दिखेंगे ड्रोन और ना ही होंगे धमाके
हिमाचल के ऊना जिला में ड्रोन उड़ाने और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध
शेयर करें:
ऊना। भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल को देखते हुए हिमाचल सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है। हिमाचल सरकार के अलावा आला अधिकारी लगातार बैठकें कर उचित दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। वहीं सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। जिसमें कई जिलों में रात को ब्लैक आउट रखने अधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने जैसे फैसले शामिल हैं। अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
दरअसल हिमाचल के ऊना जिला प्रशासन ने आम जनता को सुरक्षित रखने और उनमें भय का माहौल पैदा ना हो, इसके लिए ड्रोन उड़ाने और पटाखे चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर ऊना जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जतिन लाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 33 एवं 34 के अंतर्गत जारी किए हैं। इसी तरह से कुल्लू जिला में भी ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सेना ने नष्ट किए पाकिस्तानी रॉकेट- एक मासूम घायल, प्रशासन अलर्ट
जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि ऊना जिला की सीमा में किसी भी प्रकार के ड्रोन, मानव रहित विमान यूएवी, रिमोट. नियंत्रित एयरक्राफ्ट या ड्रोन आधारित फोटोग्राफी.वीडियोग्राफी पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा लोग पटाखे भी नहीं फोड़ेंगे। आदेशों में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति या संस्था को इसकी अनुमति लेनी है तो इसके लिए उन्हें पूर्व में लिखित रूप में डीसी कार्यालय से अनुमति लेनी होगी।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक के बीच तनाव : कौन सी खबर झूठी, क्या अफवाह? सिर्फ इस सोर्स पर करें यकीन
इसी तरह से भारत पाक तनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला में पटाखों के प्रयोग, बिक्री और विस्फोट पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह निर्णय किसी तरह की अफवाह, घबराहट या धमाकों की आवाज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पटाखों के धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बन सकता है। ऐसे में पूरे जिला में पटाखे फोड़ने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की नापाक कोशिशों के बीच हिमाचल में हाई ALERT: सीमा पर चौकसी बढ़ी- छुट्टियां रद्द
आदेशों को जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे और अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति या संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दंे कि पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन के माध्यम से मिसाइलें दाग रहा है। यह ड्रोन पंजाब के साथ साथ हिमाचल में भी पहुंच रहे हैं। जिन्हें देख कर लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। ऐसे में अगर कोई पटाखे फोड़ता है तो लोगों में इन धमाकों में भी युद्ध का आभास हो सकता है। जिसके चलते ही जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है।
बता दें कि आजकल प्रदेश में शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों में जहां लोग जमकर पटाखे फोड़ते हैं। वहीं वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन भी उड़ाए जाते हैं। लेकिन अब सरकारी आदेशों के बाद शादियों में भी ना तो पटाखों का शोर शराबा होगा और ना आपको ड्रोन से वीडियोग्राफी होती दिखेगी।