#विविध
May 10, 2025
हिमाचल में सेना ने नष्ट किए पाकिस्तानी रॉकेट- एक मासूम घायल, प्रशासन अलर्ट
एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में नष्ट किए राकेट
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज पाकिस्तान ने दो बार रॉकेट दागे है। बताया जा रहा है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों ही बार हवा में ही पाकिस्तान के रॉकेट को नष्ट कर दिया। पंजाब से सटे इंदौरा के डमटाल में पहला धमाका सुबह साढ़े 10 बजे के करीब हुआ, जबकि दूसरा दोपहर करीब 12 बजे हुआ
डमटाल में लड़की घायल, दो मवेशी मरे
SDM डमटाल डॉ. सुरेंद्र ठाकुर के मुताबिक एक युवती को हल्की चोटें आई हैं जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, पुलिस के अनुसार इस हमले में दो मवेशियों की मौत हो गई और बिजली की लाइन भी टूटी है। घटनास्थल से मलबा बरामद किया गया है जिसकी जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक के बीच तनाव : कौन सी खबर झूठी, क्या अफवाह? सिर्फ इस सोर्स पर करें यकीन
ड्रोन भी मार गिराया गया
इसी क्षेत्र के माजरा गांव में जो पठानकोट एयरबेस के नज़दीक है, सुबह करीब 5 बजे भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया। पुलिस, अर्धसैनिक बल और पंजाब पुलिस ने मौके से ड्रोन के अवशेष कब्जे में ले लिए हैं।
चिंतपूर्णी में गिरा निष्क्रिय रॉकेट, रात को ब्लैकआउट
ऊना के बेहड़ भटेड़ गांव में बीती रात एक निष्क्रिय रॉकेट का हिस्सा गिरा, जिससे जंगल में आग लग गई। हालांकि बारिश के कारण आग बुझ गई। धमाके की आवाज इतनी तेज़ थी कि आसपास के घर हिल उठे। प्रशासन ने पहले ही ब्लैकआउट की एडवाइजरी लागू की थी। कुछ जगह सोलर लाइटें जलती रहीं, जिन्हें बंद करने के आदेश एसडीएम ने जारी किए।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की नापाक कोशिशों के बीच हिमाचल में हाई ALERT: सीमा पर चौकसी बढ़ी- छुट्टियां रद्द
स्थानीयों में डर, पर संयम बरकरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने रात को आसमान में चमक देखी और फिर तेज धमाका सुना। चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन बबलू और डीसी जतिन लाल ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायज़ा लिया और लोगों से संयम बरतने की अपील की। पुलिस ने रॉकेट पार्ट्स को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सेना तय करेगी – मिसाइल थी या रॉकेट
SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि यह मिसाइल थी या रॉकेट। विशेषज्ञों और सेना की टीम इसकी जांच कर रही है।