आर्थिक संकट के बीच सुक्खू कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें 

एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट को मिलेंगे 100 मोटरसाइकिल

शेयर करें:

CM Sukhu Cabinet Decision

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने आज पूर्ण राजयत्व दिवस से ठीक एक दिन पहले कैबिनेट बैठक बुलाई। इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक में कई पदों पर भर्ती का भी निर्णय लिया गया है। वहीं रोहड़ू के सीमा कॉलेज का नाम भी राजा वीरभद्र के नाम पर रखने को मंजूरी प्रदान की गई। आज की कैबिनेट बैठक पर कर्मचारियों और पेंशनरों को भी खासी उम्मीदें हैं।

 

बता दें कि कल 25 जनवरी को कांगड़ा जिला की शिवनगरी बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता सीएम सुक्खू करेंगे। कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीद है कि कल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम सुक्खू डीए और एरियर की घोषणा कर सकते हैं। आज की बैठक में इसको लेकर चर्चा होना भी माना जा रहा है। 

नई नगर परिषद बनाने का निर्णय

कैबिनेट बैठक में नगर पंचायत ज्वाली को नगर परिषद बनाने व नगर परिषद नादौन में नए क्षेत्र जोड़ने का फैसला लिया गया है। 

मछलीपालन विभाग और बीडीओ में 37 पदों पर भर्ती

  • कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि कैबिनेट ने मछलीपालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों 28 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इसी तरह से खंड विकास अधिकारी के 9 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। बीडीओ के पद पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से डायरेक्ट भर्ती से भरे जाएंगे।

वीरभद्र सिंह के नाम पर होगा रोहड़ू कॉलेज

  • इसी तरह से कैबिनेट बैठक में रोहड़ू के सीमा कॉलेज का नाम राजा वीरभद्र कालेज रखने को मंजूरी प्रदान की। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बीते दिनों रोहड़ू दौरे के दौरान इसकी घोषणा की थी। राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू अब वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा के नाम से जाना जाएगा।
  • वहीं जुब्बल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल हॉस्टल का नाम ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल रखने का निर्णय लिया। बता दें कि जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं मंत्री रोहित ठाकुर के दादा राम ठाकुर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके योगदान को देखते हुए जुब्बल के सेकेंडरी स्कूल का नामकरण करने का कैबिनेट ने फैसला लिया।
  • हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड महाविद्यालय का नाम मोहन लाल दत्त राजकीय महाविद्यालयए खड्ड करने की स्वीकृति प्रदान की।

तांदी अग्निकांड पीड़ितों को बड़ी दी राहत

इसी तरह से कुल्लू जिला के तांदी में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों को भी बड़ी राहत प्रदान करने को मंजूरी दी गई। इस भीषण अग्निकांड के प्रभावितों को सात लाख रुपए घर बनाने के लिए देने को मंजूरी प्रदान की गई। जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए थे, उन्हें सरकार सात लाख देगी। वहीं आंशिक रूप से जले घरों के मालिकों को सरकार एक लाख रुपए देगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट ने भांग की खेती को दी सैद्धांतिक मंजूरी, PWD को मिलेंगी नई बोलेरो

किराये पर रहने के लिए मिलेंगे पांच हजार

वहीं जिन लोगों की गौशालाएं जली हैं उन्हें भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए हैं उन्हें किराये पर रहने के लिए भी सरकार ने किराये के रूप में प्रतिमाह पांच हजार देने का निर्णय लिया है। 

3 मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी

कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 3 मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का निर्णय लिया है। शिमला के आईजीएमसी, चमियाणा और कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने को मंजूरी प्रदान प्रदान की गई है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिस क्वालिटी के उपकरण एम्स दिल्ली में लगे हैं, उसी क्वालिटी के उपकरण इन तीनों मेडिकल कालेज एवं अस्पतालों में लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पिता करते हैं मजदूरी, बेटी ने घर-घर जाकर किया काम, अब कला ने लूटी वाहवाही

भांग की खेती को सैद्धांतिक मंजूरी

मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भांग की खेती को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए बागवानी यूनिवर्सिटी नौणी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर को छह माह में भांग की खेती को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। यह यूनिवर्सिटी बताएंगी कि प्रदेश में कौन कौन सी किस्मों की भांग की खेती की जाती है और उसे कैसे किया जाए। यानी कृषि विभाग को भांग की खेती के लिए नोडल डिपार्टमेंट बनाया गया है।

24 नई वॉल्वो बसें खरीदने को दी मंजूरी

इसी तरह से कैबिनेट बैठक में सरकार ने 24 नई वॉल्वो बसें खरीदने को मंजूरी प्रदान की है। इसका एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि प्रदेश में एचआरटीसी के बेडे में कुछ बसें काफी पुरानी हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार ने नई बसें खरीदने को मंजूरी प्रदान की गई है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सियूल नदी में गिरा व्यक्ति, जल्द नए घर में होना था शिफ्ट- पसरा मातम

लोक निर्माण विभाग के डिवीजनों को मिलेंगी 50 बोलेरो

  • वहीं कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग में 50 बोलेरो गाड़ियां खरीदने को भी मंजूरी प्रदान की गई है। यह गाड़ियां प्रदेश भर में अलग अलग डिवीजनों को दी जाएंगीए ताकि  विभागीय इंजीनियर फील्ड में जाकर विभिन्न काम की गुणवत्ता चेक कर सके।
  • इसी तरह एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट की कार्य प्रणाली को सुदृड़ बनाने के लिए 100 मोटर साइकिल ‌फील्ड ऑफिसर को देने को मंजूरी दी गई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख