#यूटिलिटी
January 24, 2025
आर्थिक संकट के बीच सुक्खू कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें
एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट को मिलेंगे 100 मोटरसाइकिल
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने आज पूर्ण राजयत्व दिवस से ठीक एक दिन पहले कैबिनेट बैठक बुलाई। इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक में कई पदों पर भर्ती का भी निर्णय लिया गया है। वहीं रोहड़ू के सीमा कॉलेज का नाम भी राजा वीरभद्र के नाम पर रखने को मंजूरी प्रदान की गई। आज की कैबिनेट बैठक पर कर्मचारियों और पेंशनरों को भी खासी उम्मीदें हैं।
बता दें कि कल 25 जनवरी को कांगड़ा जिला की शिवनगरी बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता सीएम सुक्खू करेंगे। कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीद है कि कल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम सुक्खू डीए और एरियर की घोषणा कर सकते हैं। आज की बैठक में इसको लेकर चर्चा होना भी माना जा रहा है।
कैबिनेट बैठक में नगर पंचायत ज्वाली को नगर परिषद बनाने व नगर परिषद नादौन में नए क्षेत्र जोड़ने का फैसला लिया गया है।
इसी तरह से कुल्लू जिला के तांदी में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों को भी बड़ी राहत प्रदान करने को मंजूरी दी गई। इस भीषण अग्निकांड के प्रभावितों को सात लाख रुपए घर बनाने के लिए देने को मंजूरी प्रदान की गई। जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए थे, उन्हें सरकार सात लाख देगी। वहीं आंशिक रूप से जले घरों के मालिकों को सरकार एक लाख रुपए देगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट ने भांग की खेती को दी सैद्धांतिक मंजूरी, PWD को मिलेंगी नई बोलेरो
वहीं जिन लोगों की गौशालाएं जली हैं उन्हें भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए हैं उन्हें किराये पर रहने के लिए भी सरकार ने किराये के रूप में प्रतिमाह पांच हजार देने का निर्णय लिया है।
कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 3 मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का निर्णय लिया है। शिमला के आईजीएमसी, चमियाणा और कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने को मंजूरी प्रदान प्रदान की गई है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिस क्वालिटी के उपकरण एम्स दिल्ली में लगे हैं, उसी क्वालिटी के उपकरण इन तीनों मेडिकल कालेज एवं अस्पतालों में लगाए जाएंगे।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भांग की खेती को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए बागवानी यूनिवर्सिटी नौणी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर को छह माह में भांग की खेती को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। यह यूनिवर्सिटी बताएंगी कि प्रदेश में कौन कौन सी किस्मों की भांग की खेती की जाती है और उसे कैसे किया जाए। यानी कृषि विभाग को भांग की खेती के लिए नोडल डिपार्टमेंट बनाया गया है।
इसी तरह से कैबिनेट बैठक में सरकार ने 24 नई वॉल्वो बसें खरीदने को मंजूरी प्रदान की है। इसका एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि प्रदेश में एचआरटीसी के बेडे में कुछ बसें काफी पुरानी हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार ने नई बसें खरीदने को मंजूरी प्रदान की गई है।
हमारे बारे में जानें
देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।
संपर्क करें:
yogeshwar@news4himachal.in
© News4Himachal 2024 | All rights reserved