#खेल

August 19, 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन, हिमाचल की रेणुका और हरलीन को मिली जगह

30 सितंबर से होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत

शेयर करें:

Renuka Thakur, Harleen Deol

शिमला। हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर से अपना परचम लहराते हुए देशभर में अपना लोहा मनवाया है। दरअसल, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में प्रदेश से दो खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर और ऑलराउंडर हरलीन देओल दोनों को चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया है।

चोट से उभरकर टीम में वापसी

रेणुका ठाकुर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के दौरान पैर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह श्रीलंका में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गई थीं। लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज से उनकी वापसी होगी। रेणुका ठाकुर अब पूरी तरह फिट होकर वापसी कर रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : विपक्ष ने किया मंत्री जगत नेगी का बहिष्कार, 3 बार वॉकाउट...CM सुक्खू बोले-दिशाहीन हैं भाजपा नेता

30 सितंबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत

चयनकर्ताओं ने रेणुका ठाकुर पर भरोसा जताते हुए न सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए बल्कि उससे पहले होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उन्हें टीम में शामिल किया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच 14 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 17 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ में होगा और तीसरा व अंतिम मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के बाद 30 सितंबर से महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी, जिसमें भारत और श्रीलंका मेज़बान देश होंगे।

रेणुका का क्रिकेट सफर

रेणुका ठाकुर का जन्म शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के पारसा गांव में हुआ। उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और स्थानीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें एचपीसीए धर्मशाला अकादमी में दाखिला मिला।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: स्कूल परिसर में मिली महिला की देह, वह भी बिना कपड़ों के; आखिर रात को क्या हुआ?

 

वर्ष 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट झटके थे। इसी साल उनका चयन भारतीय महिला टीम-ए में हुआ। वर्ष 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने भारतीय महिला सीनियर टीम से अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। इसके बाद वह वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा बनीं और भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ मानी जाने लगीं।

कौन हैं हरलीन देओल?

हरलीन देओल दरअसल चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और हिमाचल महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए हरलीन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई थी। इसलिए आधिकारिक रूप से हरलीन को हिमाचल की क्रिकेट खिलाड़ी माना जाता है। हरलीन लंबे समय से भारतीय महिला टीम का अहम हिस्सा बनी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें : विपक्ष ने किया मंत्री जगत नेगी का बहिष्कार, 3 बार वॉकाउट...CM सुक्खू बोले-दिशाहीन हैं भाजपा नेता

 

बल्लेबाजी के साथ-साथ वह गेंदबाजी में भी टीम को संतुलन देती हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट से शुरुआत करने वाली हरलीन आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

रेणुका और हरलीन से देश को उम्मीद

रेणुका और हरलीन दोनों के चयन से हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि रेणुका की स्विंग और तेज़ गेंदबाजी भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकती है, वहीं हरलीन का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम को मजबूती देगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख