#खेल
January 12, 2025
वॉलीबॉल जगत में चमकी हिमाचल की बेटी- सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हुआ चयन
रोहड़ू क्षेत्र की रवीना का चयन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हुआ है
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित रोहड़ू तहसील की बेटी ने कमाल कर दिखाया है। रोहड़ू तहसील के करासा गांव की बेटी रवीना कुंटा का चयन आगामी सीनियर नेशनल महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें कि पूरे करासा गांव और रोहड़ू क्षेत्र के लिए गर्व का पल है और रवीना का यह शानदार प्रदर्शन क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है। गांव और परिवार के लोग उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
करासा गांव के सुरेंदर कुंटा की बेटी रवीना ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस महत्वपूर्ण अवसर पर चयन दिलवाया है। वहीं, बता दें कि रवीना लंबे समय से खेल जगत से जुड़ी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी पर जा रहा था युवक, गले में फंसी चाइना डोर और...
बता दें कि जैसे ही रवीना कुंटा के आगामी सीनियर नेशनल महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के चयन की खबर घर पर पहुंची तो उनके परिवार में खुशी की लहर थी। वहीं, दूर दराज के रिश्तेदार भी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे। रवीना की सफलता को देखते हुए क्षेत्र में युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही है कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन मेहनत करें।