#अपराध

January 11, 2025

हिमाचल : गाड़ी में चिट्टे की खेप छुपाकर ले जा रहे थे दो दोस्त, नाके पर हुए अरेस्ट

नाके पर अरेस्ट हुए दो चिट्टा तस्कर

शेयर करें:

Chitta Smugglers

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा नशा तस्करी का कारोबार एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। हिमाचल पुलिस द्वारा इन तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग इस कारोबार को धड़ल्ले से बढ़ावा दे रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से सामने आया है।

दो नशा तस्कर हुए अरेस्ट

यहां पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे की खेप भी बरामद की है।

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल : स्कूटी पर जा रहा था युवक, गले में फंसी चाइना डोर और...

गाड़ी में ले जा रहे थे खेप

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो नशा तस्कर गाड़ी में नशा लेकर जा रहे हैं। इसी के चलते पुलिस टीम ने अलसू पुल के पास नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी को रोक कर तलाशी ली।

 

इसी बीच वहां एक गाड़ी पहुंची- जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस टीम को देखकर कार सवार दोनों लोग घबराने लगे। ऐसे में पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस टीम को कार सवार युवकों से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ATM बदलकर शातिर ने खाते से उड़ाए लाखों, ऐसे लगाया चूना

आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गे दोनों आरोपी बरमाणा, बिलासपुर के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान-

  • पवन कुमार (39) निवासी बोहट गांव
  • परमजीत (40) निवासी खतेड़ गाव

पूरे रैकेट का होगा पर्दाफाश

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस कस्टडी में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि आरोपी ये खेप कहां से लेकर आए थे और किसने बेचने जा रहे थे। पुलिस टीम आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड पर खंगाल रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख