#खेल

May 8, 2025

ऑपरेशन सिंदूर का असर : धर्मशाला से फिसला IPL का आखिरी मैच, अब अहमदाबाद में होगा

11 मई को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होना था मुकाबला 

शेयर करें:

 MI vs pbks

धर्मशाला। भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर पहुंच चुके तनाव के बीच सुरक्षा कारणों के चलते धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में 11 मई को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाला मैच अब अहमदाबाद में होगा।

धर्मशाला से फिसला IPL का आखिरी मैच

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने धर्मशाला और चंडीगढ़ के एयरपोर्ट को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया है। इनका उपयोग केवल सैन्य विमानों के लिए ही किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 11 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, तिरंगे में लिपटे पति को देख बेसुध हुई पत्नी

जीसीए ने की पुष्टि

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 मई को मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच होने वाला IPL का मुकाबला धर्मशाला के बजाय अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, "चूंकि मैच को अंतिम समय में स्थानांतरित करना पड़ा, इसलिए BCCI ने पूछा कि क्या हम इसकी मेजबानी कर सकते हैं और हमने औपचारिक रूप से उन्हें सूचित कर दिया है कि हम तैयार हैं।"

आज के मुकाबले पर कोई असर नहीं

IPL 2025 में अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 7.30 बजे खेला जाना है।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: भारत में घुसे आतंकी, अमृतसर में पाकिस्तान ने दागे रॉकेट- टुकड़े मिले

अभी तक यह पता नहीं चला है कि मैच के बाद दोनों टीमें अपने गंतव्य तक किस रास्ते से पहुंचेगी, क्योंकि धर्मशाला और चंडीगढ़ दोनों एयरपोर्ट बंद हैं। दोनों टीमों के लिए एकमात्र रास्ता सड़क मार्ग का ही बनता है। ऐसे में दोनों टीमों को आगे की उड़ानों के लिए सड़क के रास्ते ही दिल्ली पहुंचाया जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख