#खेल

May 7, 2025

धर्मशाला में IPL मैच पर खतरा, गग्गल में 9 मई तक फ्लाइट बंद- MI Vs KXIP का मुकाबला 11 को

इंडिगो, स्पाइस की सर्विस 10 तक बंद

शेयर करें:

Gaggal Airport

शिमला। हिमाचल के 3 एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं 9 मई तक रोक दी गई हैं। पाकिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक होने के कारण यह कदम उठाया गया है। उधर, इंडिगो और स्पाइस जेट ने 10 मई तक कांगड़ा के गग्गल में फ्लाइट को स्थगित कर दिया है।

गुरुवार तक पहुंचना है धर्मशाला

आपको बता दें कि धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में 11 मई को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच IPL का मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए मुंबई इंडियंस की टीम को गुरुवार तक धर्मशाला पहुंचना है।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: हिमाचल में हाई अलर्ट, सुक्खू ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग- सारे दौरे रद्द

10 की सुबह तक पहुंच पाना मुश्किल

हिमाचल के शिमला, भुंतर और कांगड़ा एयरपोर्ट में नागरिक विमानों की सेवाएं रोक देने से अब मुंबई इंडियंस टीम को या तो 10 मई तक इंतजार करना पड़ेगा या फिर दिल्ली से सड़क के रास्ते धर्मशाला पहुंचना होगा। प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियों ने 10 मई तक हिमाचल के तीनों एयरपोर्ट के साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी उड़ान सेवाओं पर रोक लगाई है।

 

स्पाइसजेट ने 6 शहरों की सभी उड़ानें 7 मई तक रद्द कीं। ये शहर हैं- लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर। वहीं इंडिगो ने 11 शहरों की सभी फ्लाइट्स 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुए जैश सरगना मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार, पाकिस्तान ने हार मानी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रोकीं फ्लाइट्स

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए भारत के संवेदनशील हवाई अड्डों पर हवाई सेवाओं को रोका है। चूंकि इसका असर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी पड़ा है, ऐसे में धर्मशाला में आईपीएल खेलने वाली मु्ंबई इंडियंस की टीम के पास स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से आने का भी कोई विकल्प नहीं बचा है। इन हालात में ऐसा लगता है कि कम से कम 10 मई की सुबह तक पहुंचने के लिए टीम को दिल्ली से चार्टर्ड बस सेवा का उपयोग करना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख