#खेल

January 11, 2025

हिमाचल के ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति: 59 लगाकर जीते 1 करोड़ रुपए

सिरमौर के ट्रक ड्राइवर अशोक कपूर बने ड्रीम 11 के करोड़पति, आईपीएल 17 से मिली जीत

शेयर करें:

Ipl dream 11 sirmaur truck driver ashok kapoor sirmaur

सिरमौर। यह कहावत को सबने सुनी ही होगी कि ऊपरवाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रहने वाले अशोक कपूर के साथ हुआ है, जो कि पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है। पहाड़ी राज्य के छोटे से गांव के बेटे के लिए रातों रात करोड़पति बनना किसी सपने से कम नहीं है।

पेशे से है ट्रक ड्राइवर

दरअसल, ट्रक ड्राइवर अशोक कपूर को आईपीएल के 17वें सीजन ने करोड़पति बनाया है। अशोक ने अजय ने ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपए जीते हैं।

छोटे से गांव में है घर

बता दें कि सिरमौर जिले के शामपुर गांव के रहने वाले 32 वर्षीय अशोक कपूर ने अभी शादी भी नहीं की है। अशोक ने रविवार को आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच पर दांव खेला था। उसने इस मुकाबले के लिए सिर्फ 59 रुपए की एंट्री कर एक ही टीम लगाई। इस मुकाबले में उसकी टीम को 850 अंक प्राप्त हुए हैं। जिसके चलते वह ड्रीम-11 की करोड़पति लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा और करोड़पति बन गया।

 

यह भी पढ़ें : शिमला-धर्मशाला में बरसे मेघ: इन जिलों के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट

नहीं छोड़ेगा ट्रक ड्राइवरी

अशोक ने बताया कि वह भले ही करोड़पति बन गया है, लेकिन वह अपना पेशा नहीं छोड़ेगा। उसने बताया कि वह बनाह की सैर के विजय का ट्रक चलाता है, जिनकी ट्रांसपोर्ट औद्योगिक क्षेत्र कालांअब में सेवाएं दे रही हैं। इसी ट्रांसपोर्ट के ट्रक में वह लंबे समय से सेवाएं दे रहा हैा

कमाता है 15 हजार रुपया महीना

अशोक ने बताया कि वह 15 हजार रुपए महीने का कमाता है और वह इसी में खुश है। उसका कहना है कि फिलहाल खाते में एक भी पैसा नहीं आया है। वैसे भी एक करोड़ रुपए में से 30 फीसदी टैक्स कटेगा।

अपील..

नोट: NEWS 4 HIMACHAL संस्थान किसी को भी ऑनलाइन सटेबाजी गेम हेतु उत्साहित नहीं करता है। हमारे संस्थान का प्रयास युवाओं को मेहनत के लिए प्रेरित करना, सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए जागरूक करना रहता है। यदि कोई इस तरह की ऑनलाइन गेम खेलता है तो वह अपने ही जोखिम पर खेले।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख