#खेल

November 23, 2025

IND vs SA T-20 Match : सस्ती टिकटें चंद घंटों में खत्म, मैच देखने के अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

मैच देखने के लिए अब केवल प्रीमियम टिकटें बचीं

शेयर करें:

Dharamshala Cricket Stadium

कांगड़ा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आज हिमाचल प्रदेश का नाम अगर चमकता है तो इसका एक ही मुख्य कारण है यहाँ पर बना स्टेडियम। धौलाधार की गोद में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसे इस स्टेडियम को दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड्स में गिना जाता है।

दिसंबर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर उत्साह इस कदर बढ़ चुका है कि टिकटों की बिक्री शुरू होते ही सबसे सस्ती श्रेणी की सीटें कुछ ही घंटों में पूरी तरह खत्म हो गईं।

सस्ती टिकटें मिनटों में खत्म

दरअसल, धर्मशाला में  एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार को खोली गई थी। बुकिंग खुलते ही नॉर्थ स्टैंड-1 और नॉर्थ स्टैंड-2 की सभी सीटें पूरी तरह बिक गईं। सबसे कम कीमत वाली टिकट, नॉर्थ-वेस्ट स्टैंड ₹1750 और नॉर्थ पैवेलियन ₹5000 में बिकी।

यह भी पढ़ें : कुछ ही देर में घर पहुंचेगी विंग कमांडर नमांश की पार्थिव देह, दोपहर बाद अंतिम संस्कार

दोनों ही श्रेणियों की टिकटें पहले दिन में ही सोल्ड आउट हो गईं। धर्मशाला में क्रिकेट देखने की दीवानगी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जिन टिकटों के लिए लोग हर बार लाइन लगाते हैं, इस बार वो ऑनलाइन ही बुक होकर खत्म हो गईं।

अब केवल प्रीमियम टिकटें बचीं

वर्तमान में ऑनलाइन ऐप पर सिर्फ महंगी टिकटें ही दिख रही हैं। इनमें शामिल हैं, ईस्ट स्टैंड-3 - ₹7000, वेस्ट स्टैंड-1 – ₹7000, पैवेलियन टैरेस – ₹9000 और क्लब लाउंज (मेन पैवेलियन) – ₹12500 में। ये टिकटें उन दर्शकों के लिए हैं जो प्रीमियम व्यू और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ मैच देखना चाहते हैं। टिकटों की रफ्तार देखकर साफ है कि, धर्मशाला एक बार फिर हाऊसफुल होने वाला है।

स्टेडियम में तैयारियों का जायज़ा

धर्मशाला में प्रशासन और एचपीसीए ने मैच को लेकर संयुक्त बैठक भी आयोजित की। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को ज्यादा सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि, स्टेडियम के अंदर और बाहर सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें : पार्टी हाईकमान ने क्यों विनय कुमार को ही चुना हिमाचल क्रांगेस का अध्यक्ष, जानें

पार्किंग स्थलों की नंबरिंग कर उन्हें स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्डों से दर्शकों के लिए आसान बनाया जाए। ट्रैफिक प्रबंधन ऐसा हो कि मैच वाले दिन किसी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन की ओर से एसी टू डीसी ने बताया कि पार्किंग प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण पर विशेष फोकस रहेगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले दर्शकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

नोट: ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख