#खेल

January 11, 2025

हिमाचल में 12वीं के छात्र ने जीते 3 करोड़, ड्रीम 11 पर चमकी किस्मत

बिलासपुर के 18 वर्षीय छात्र गौरव राणा ने ड्रीम-11 में जीते 3 करोड़, पिता बोले- विश्वास करना मुश्किल

शेयर करें:

Himachal 12th class student dream 11 3 crore win bilaspur

बिलासपुर | देश भर में एक ओर जहां चुनावी माहौल है, वहीं दूसरी ओर IPL की लोकप्रियता अलग चरम पर है। आईपीएल प्रेमी इसे अपने मनोरंजन के साथ-साथ आमदनी का साधन भी मान रहे हैं और अब हमारा हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी: आवदेन को सिर्फ 6 दिन बाकी, जानें डिटेल

 

आए दिन हिमाचल में कोई न कोई आईपीएल में DREEM-11 टीम बनाकर करोड़पति बन रहा है। ताजा मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। जहां कक्षा 12वीं का छात्र ड्रीम-11 में टीम बनाकर 3 करोड़ की राशि जीती है।

3 करोड़ जीतने वाला पहला विजेता बना गौरव

जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के गांव जंडोर के रहने वाले एक साधारण परिवार के बेटे ने ड्रीम इलेवन से तीन करोड़ की राशि जीती है। ड्रीम इलेवन से तीन करोड़ की राशि जीतने वाले की पहचान गौरव राणा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र अभी मात्र 18 साल है और वह कक्षा 12वीं का छात्र है।

फोटोग्राफर पिता को नहीं हो रहा यकीन

गौरव के पिता पेशे से फोटोग्राफर हैं और इसी से वो घर का खर्च चलाते हैं। तीन करोड़ राशि जीतने वाला गौरव हिमाचल प्रदेश में इकलौता विजेता बना है। उधर, रातों-रात करोड़पति बने गौरव के पिता ने बताया कि, अभी तक हमें यकीन ही नहीं हो रहा है कि भगवान कि कृपा हम पर इस कदर बरसी है।

 

यह भी पढ़ें : दो भाइयों का कमाल: दिहाड़ी लागते हैं पिता- दोनों बेटे JEE MAINS में पास

 

उन्होंने बताया कि कई बार पैसों की इतनी तंगी होती थी कि अपनी जरूरतों तक का गला घोंटना पड़ता था। गौरव के पिता ने बताया कि चारों और से बधाई संदेश आ रहे हैं। बेटे द्वारा इतना अधिक पैसा प्राप्त हुआ है भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस बाबत गौरव ने बताया कि उसने ड्रीम इलेवन में पिछले 11 दिन पहले से ही किस्मत आजमाना शुरू किया। आज तीन करोड़ राशि जीत कर बहुत खुश हूं।

अपील..

नोट: NEWS 4 HIMACHAL संस्थान किसी को भी ऑनलाईन सट्टेबाजी गेम खेलने हेतु प्रोत्साहित नहीं करता है। हमारे संस्थान का प्रयास युवाओं को मेहनत के लिए प्रेरित करना, सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए जागरूक करना रहता है। यदि कोई इस तरह की ऑनलाईन गेम खेलता है तो वह अपने ही जोखिम पर खेलें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख